• img-fluid

    कोरोना से नेपाल की राजधानी काठमाण्डू सर्वाधिक प्रभावित

  • October 07, 2020

    नई दिल्ली । नेपाल में कोरोना संक्रमण के मामले 90 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं। राजधानी काठमांडू सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के कुल 25,997 मामले प्रकाश में आए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 10 लाख 99 हजार 276 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

    नेपाल में विगत 24 घन्टे में कोरोना के 1,551 नए मामले प्रकाश में आए हैं। 2,340 लोग ठीक हुए हैं तथा 9 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,814 हो गई है, जिसमें 67,542 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 563 पहुंच गई है।
    नेपाल में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 22,709 हैं तथा रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही 4,221 लोग गृह एकान्तवास में हैं। कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्रतिशत 74.37 है तथा मृत्यु दर घटकर 0.62 प्रतिशत है, जो एक बड़ी राहत की बात है।

    Share:

    शाहबाज ने हिरासत के दौरान अमानवीय व्यवहार होने की शिकायत दर्ज की

    Wed Oct 7 , 2020
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने नेशनल एकाउंटिबिलिटी कोर्ट से शिकायत की है कि हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। शाहबाज ने कहा कि रिमांड के दौरान उनकी मेडिकल हिस्ट्री को जानते हुए भी उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved