काठमांडू। नेपाल जनगणना(Nepal census) के बहाने कुछ भारतीय इलाकों पर अपना दावा (claim on Indian territory) फिर जताने की कोशिश में है। नेपाल (Nepal) में बृहस्पतिवार को 12वीं राष्ट्रीय जनगणना शुरू(12th National Census begins) हो गई। इस मौके पर नेपाल के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो Central Bureau of Statistics (CBS) ने कहा, वह अपने दावे वाले लिपुलेख(Lipulekh), कालापानी (Kalapani)और लिंपियाधुरा (Limpiyadhura) में जनगणना के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।
नेपाल की कैबिनेट (Nepal’s cabinet) ने पिछले वर्ष मई में भारतीय इलाकों लिपुलेख, कालापानी व लिंपियाधुरा को अपनी सीमा में दिखाते हुए नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। साथ ही काठमांडो को आगाह किया था कि क्षेत्रीय दावों का ऐसा कृत्रिम विस्तार स्वीकार नहीं होगा। सीबीएस के महानिदेशक, नबीन लाल श्रेष्ठ ने कहा कि हम इन तीन क्षेत्रों में जनगणना करने के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीएस के सूचना अधिकारी तीर्थ चौलागाई ने कहा, क्षेत्र के पांच गांवों में 700 से 800 की आबादी है।