• img-fluid

    नेपाल : पीएम प्रचंड के इस्तीफे के बाद केपी शर्मा ओली ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया

  • July 13, 2024

    नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) के पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli ) ने नई सरकार ब(new government) नाने का दावा पेश किया है. उन्होंने पुष्प कमल दहल “प्रचंड” (pushp kamal dahal “prachand”) के संसद में विश्वास मत हारने के बाद राष्ट्रपति के सामने 166 सांसदों के समर्थन का दावा किया है. इनमें उनकी खुद की पार्टी यूएमएल के 78 और नेपाली कांग्रेस के 88 सांसद शामिल हैं.



    2008 में नेपाल की 239 साल पुरानी राजशाही के खात्मे के बाद से, देश ने महत्वपूर्ण राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा है. पिछले 15 सालों में 14 सरकारें बनी हैं. केपी ओली के नेतृत्व में बनने वाली संभावित सरकार इस अवधि के दौरान की 14वीं सरकार होगी. केपी शर्मा ओली दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. अब अगर नई सरकार का गठन होता है तो यह कोपी ओली का तीसरा टर्म होगा.

    केपी ओली अब तक सरकार का हिस्सा था

    केपी शर्मा ओली अब तक पुष्प कमल दहल “प्रचंड” की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के साथ गठबंधन में सरकार का हिस्सा थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च महीने में ही उन्होंने “प्रंचड” को समर्थन दिया था. तब नेपाली कांग्रेस ने “प्रचंड” की पार्टी के साथ गठबंधन से किनारा कर लिया था और नेपाली कांग्रेस ने विपक्ष में रहने का फैसला किया था. अब नेपाली कांग्रेस केपी ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (मार्किसिस्ट-लेनिनिस्ट) के साथ सरकार का हिस्सा होगी.

    पुष्प कमल दहल ने संसद में खोया विश्वास मत

    पुष्प कमल दहल “प्रचंड” को संसद में विश्वास मत में हार का सामना करना पड़ा. सत्ता बनाए रखने के लिए 275 सदस्यीय सदन में दहल को कम से कम 138 वोटों की जरूरत थी, लेकिन मौजूद 258 सांसदों में से सिर्फ 63 ने ही उनके पक्ष में मतदान किया. जबकि 194 सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान किया और 1 ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

    तीन बार बदला गठबंधन, अब नहीं रहे पीएम

    प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान पुष्प कमल दहल ने अपने मुख्य गठबंधन सहयोगी को तीन बार बदला और उन्हें पांच बार संसद में विश्वास मत हासिल करना पड़ा. उन्होंने दिसंबर 2022 में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लिया था. उन्हें शुक्रवार को विश्वास मत में हार मिली और उन्हें पीएम पद से हाथ धोना पड़ा.

    Share:

    रांची के वसीम अंसारी की हत्या की गुत्थी सुलझी, रेहाना ने 17 टुकड़े कर शव को नहर में फेका

    Sat Jul 13 , 2024
    रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस(Korba Police of Chhattisgarh) ने रांची के वसीम अंसारी(Wasim Ansari of Ranchi) की हत्या की गुत्थी(murder mystery) सुलझा ली है। कोरबा जिले के चैतमा गांव (Chaitma village)में किराए के मकान में राजा खान और उसकी प्रेमिका रेहाना ने वसीम अंसारी को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर रात में धारदार हथियार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved