भोपाल। प्रदेश में तीन साल से लंबित पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर टल सकती है। क्योंकि अभी तक न तो रुल बुक बने हैं और न ही आवेदन बुलाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। जबकि पुलिस मुख्यालय ने दो महीने पहले उपचुनाव के दौरान आनन-फानन में पुलिस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी थी। जिसके तहत नवंबर में ही भर्ती नियम आने थे। पीएचक्यू ने उपचुनाव से पहले इसके लिए अधिकारिक सूचना जारी की गई। लेकिन हकीकत यह है कि रूलबुक अभी तक पूरी तरह से तैयार ही नहीं हो सकी। गृहविभाग से एक बार पीईबी को रूलबुक मिल चुकी है। इसके बाद भी इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। पीईबी के शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 6 मार्च को होनी है। लेकिन दोनों विभागों के बीच जिस तरह फाइल दौड़ रही है उसके अनुसार परीक्षा को भी आगे बढ़ाना पड़ सकता है। पीईबी के अधिकारियों का कहना है कि गृह विभाग के अप्रूवल के बाद ही रूलबुक जारी की जा सकती है। इधर, पुलिस भर्ती 2017 के बाद नहीं निकली है। इसलिए कई उम्मीदवार भर्ती की तैयारी करते करते ही ओवरएज हो गए हैं। वे अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved