img-fluid

रातभर ना जैन समाज सोया और ना अफसर, तीन बजे रेसीडेंसी पर हुई बैठक में विवाद का हल निकालने पर बनी सहमति; धरना सुबह 5 बजे हुआ खत्म

September 28, 2023

  • कैलाश विजयवर्गीय ने संभाली बागडोर, गुर्जर समाज से भी करेंगे चर्चा, कलेक्टर ने भी दिखाई सजगता, पूरी रात जागते रहे, समाज ने भी आश्वासन मिलने के बाद सुबह के कार्यक्रम भी किए निरस्त

इंदौर। पिछले कई सालों से गोम्मटगिरि की जमीन पर जैन और गुर्जर समाज का विवाद चल रहा है, जिसने कल नया मोड़ लिया और जैन समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के ट्रस्ट देवनारायण संस्था पर अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए गांधी नगर थाने पर धरना शुरू कर दिया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी पहुंच गईं। पुलिस प्रशासन तो लगातार इस मामले पर निगाह बनाए हुए था, वहीं कलेक्टर ने भी चर्चा की पहल की और फिर रात डेढ़ बजे से रेसीडेंसी कोठी पर जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक शुरू हुई, जिसमें रात ढाई बजे भाजपा के महासचिव और विधानसभा 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और फिर रात साढ़े 3 बजे तक चर्चा के बाद श्री विजयवर्गीय ने जैन समाज को आश्वस्त किया कि इस विवाद का दोनों पक्षों के साथ चर्चा कर निराकरण किया जाएगा। वे आज गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे।

विजयवर्गीय और कलेक्टर के आश्वासन के बाद जैन समाज के प्रतिनिधियों ने गांधी नगर थाने पहुंचकर धरना समाप्त करवाया, जो कि लगभग सुबह 5 बजे हुआ और उसके साथ ही आज सुबह के आयोजन भी स्थगित कर दिए। बीती रात जहां गांधी नगर थाने पर जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना शुरू किया। यहां तक कि बिस्तर भी मंगवा लिए। दरअसल भगवान बाहुबली दिगम्बर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी व अन्य प्रतिनिधि भी थाने पर ही मौजूद रहे। दूसरी तरफ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पूरी सजगता से इस मामले को हल करना चाहा।


वे लगातार समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा करते रहे और बड़ी मुश्किल से रात को ही रेसीडेंसी कोठी पर चर्चा के लिए प्रतिनिधि मंडल को राजी किया गया। पहले तो समाज के लोग कलेक्टर को ही धरना स्थल या गोम्मटगिरि चर्चा के लिए आने का बोलते रहे। उसके बाद फिर रात 1 बजे रेसीडेंसी कोठी पर बैठक के लिए तैयार हुए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी डेढ़ बजे रेसीडेंसी पहुंचे। उनके साथ एडीएम श्रीमती सपना लोवंशी भी मौजूद रहीं। वहीं समाज के प्रतिनिधि मंडल, जिसमें भरत मोदी, विनजय बाकलीवाल, नकुल पाटोदी, मनीष अजमेरा, महावीर जैन सहित अन्य मौजूद रहे। इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय से भी अधिकारियों और समाज के लोगों ने फोन पर चर्चा की। तत्पश्चात वे भी रात ढाई बजे रेसीडेंसी पहुंचे और फिर एक घंटे तक बैठक चली।

विजयवर्गीय ने जैन समाज के प्रतिनिधियों को आपसी समझ के साथ इस मामले का हल निकालने की सलाह भी दी और यह भी कहा कि उन्होंने गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों को भी आज चर्चा के लिए बुलाया है। वहीं कलेक्टर ने भी राजस्व के साथ अदालती आदेशों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। हालांकि श्री मोदी अपनी बात पर ही लगातार अड़े रहे। जबकि समाज के अन्य लोग बार-बार यह बोलते रहे कि कैलाश जी और कलेक्टर की बात भी सुनी जाए। दरअसल कल मंदिर का चबुतरा बनाने की बात पर जैन समाज आक्रोशित हुआ और गांधी नगर थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि गुर्जर समाज की ओर से भी इन आरोपों को झूठा बताया।

वहीं जैन समाज श्री विजयवर्गीय और कलेक्टर द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्ति पर राजी हुआ और फिर सुबह 5 बजे थाने पर जमा समाज के लोग अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए। वहीं आज सुबह के आयोजन भी समाज ने स्थगित करने की घोषणा कर दी। अन्यथा सुबह मुनिश्री पूज्य सागर जी महाराज के सान्निध्य में थाना परिसर में ही कलश आयोजित किया गया था। कुल मिलाकर रातभर ना तो जैन समाज सोया और ना ही पुलिस-प्रशासन के अफसर और गांधी नगर थाने पर भी रातभर समाज का जमावड़ा लगा रहा। इस मामले में कलेक्टर ने भी पूरी संवेदनशीलता और सजगता से मामले को देखा और सुबह 5 बजे तक वे भी जागते रहे। एडीएम श्रीमती सपना लोवंशी भी रेसीडेंसी की बैठक में मौजूद रही।

Share:

पूरा इंदौर जुड़ेगा मेट्रो ट्रायल रन से, अंडरग्राउंड के भी जल्द टेंडर

Thu Sep 28 , 2023
6 किलोमीटर का सफर तय करेंगे शिवराज, लाइव प्रसारण के साथ समाज के सभी वर्ग को देंगे न्योता, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी मनीष सिंह ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप इंदौर। अंतत: मेट्रो ट्रायल की उलटी गिनती शुरू हो गई। एक दिन बाद ही 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ट्रायल रन में हिस्सा लेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved