• img-fluid

    हम न कन्फ्यूज हैं न चिंतित, हमारा CM एकनाथ शिंदे, सीएम फेस पर बोले देवेंद्र फडणवीस

  • October 28, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra)के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) का कहना है कि अगर जनता उन्हें CM के तौर पर देखती है, तो यह समस्या नहीं समाधान है। साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी(Mahavikas Aghadi) पर अब तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित (Chief Minister candidate declared)नहीं करने पर भी तंज कसा। महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की घोषणा का दौर जारी है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

    समाचार एजेंसी ने मीडिया के इलेक्शन कॉन्क्लेव के हवाले से लिखा, ‘हल्के फुल्के अंदाज में मैं यह करना चाहता हूं कि जब आपने मेरा परिचय दिया तो कहा कि देवेंद्र जी लोग आपको सीएम समझते हैं यह लोगों की समस्या है। मैं इसे समाधान मानता हूं, समस्या नहीं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं CM बनने वाला हूं। सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि इसे परेशानी की तरह मत लीजिए।’

    उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे सीएम हैं और महायुति को उम्मीदवार घोषित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह चुनाव के बाद घोषित किया जाएगा। हम तीन बड़ी पार्टियां हैं, सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख हैं, अजित पवार एनसीपी चीफ हैं और हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा।’


    हमारे पास हमारा सीएम एकनाथ शिंदे

    उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन हम चिंतित नहीं हैं, क्योंकि हमारे पास हमारा सीएम एकनाथ शिंदे हैं, जो हमारी सरकार की अगुवाई कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे सरकार पहले ही जमीन पर काम कर रही है।’ उन्होंने MVA पर तंज कसा, ‘महाविकास अघाड़ी सीएम का ऐलान इसलिए नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि चुनाव के बाद उनका सीएम आएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम न कन्फ्यूज हैं न चिंतित हैं। परेशानी MVA के साथ है। लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा। सीएम का सवाल उनके लिए है, महायुति के लिए नहीं।’

    नागपुर दक्षिण-पश्चिम से मैदान में फडणवीस

    भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने शुक्रवार को नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। यह उनका छठा विधानसभा चुनाव है। वह 1999 से विधायक हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले फडणवीस केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास पर गए थे। इसके बाद दोनों भाजपा नेताओं ने शहर के संविधान चौक पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और वहां से आकाशवाणी चौक तक रोडशो किया था।

    Share:

    Delhi: इस बार दीपावली पर दीपमाला से रोशन नहीं होंगे गुरुद्वारे, कमेटी ने की अपील

    Mon Oct 28 , 2024
    नई दिल्ली। इस बार दिवाली (Diwali) पर दिल्ली (Delhi) के गुरुद्वारे (Gurudwara) नहीं जगमगाएंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee.) ने फैसला लिया है कि दिवाली पर गुरुद्वारों (Gurdwara) में दीपमाला नहीं (Not lamp) की जाएगी। समिति ने सिखों से अपील की है कि इस बार दिवाली पर वे अपने घरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved