img-fluid

बेरोजगारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम – राहुल गांधी

December 18, 2021


अमेठी । अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बेरोजगारी और महंगाई (Unemployment and Inflation) के सवाल का जवाब (Answer to the Question) न सीएम (Neither CM) देते हैं न पीएम (Nor PM) देते हैं (Gives) । छोटे व्यवसाय वाले रोज़गार देते हैं, लेकिन उनपर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है। पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला जीएसटी और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं।


राहुल गांधी ने कहा कि, कुछ दिन पहले पीएम गंगा में डुबकी लगा रहे थे, लेकिन बेरोजगारी की बात नहीं करेंगे। मैं आपको बताता हूं कि क्यों युवा रोजगार से वंचित हैं। पीएम द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से मध्यम वर्ग के लोग और गरीब बुरी तरह प्रभावित हुए, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर बेरोजगारी भी हुई। नोटबंदी, गलत तरीके से लगाया गया जीएसटी, कोविड संकट के दौरान कोई मदद नहीं देना भारत में बेरोजगारी के प्रमुख कारण हैं।

अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मैं 2004 में राजनीति में आया था। अमेठी वह शहर था जहां मैंने अपना पहला चुनाव लड़ा था। अमेठी के लोगों ने मुझे राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। आपने मुझे राजनीति का रास्ता दिखाया है और मैं अमेठी से सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। राहुल ने आगे कहा कि, आज के हालात से आप वाकिफ हैं। बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े सवाल हैं जिनका जवाब न तो सीएम देंगे और न ही पीएम।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, आज अगर इस देश में महंगाई है, दर्द है, दुख हैं तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। दिलों में आज भी पहले सी जगह है- आज भी एक हैं हम, अन्याय के खिलाफ।
कभी मोदी गंगा में स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ चले जाएंगे और कभी हाइवे पर हवाईजहाज़ लैंड करेगा। नरेंद्र मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं। आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी ज़मीन छीन ली है, लेकिन पीएम चुप हैं।

Share:

किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने बनाई संयुक्त संघर्ष पार्टी, पंजाब विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

Sat Dec 18 , 2021
चंडीगढ़। किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी है। चंडीगढ़ में शनिवार को उन्होंने इसका एलान किया। पार्टी का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी रखा गया। अब चढ़ूनी इसके बैनर तले पंजाब विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में चढ़ूनी ने पदाधिकारियों की घोषणा भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved