नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस बार लोकसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए हैं. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में सही मायनों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की आवाज बनेंगे. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उन्हें धन्यवाद दिया.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “मैं मल्लिकार्जुन खरगे और देशभर के सभी कांग्रेस नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम सब मिलकर संसद में हर भारतीय की आवाज उठाएंगे, अपने संविधान की रक्षा करेंगे और एनडीए सरकार को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे.”
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा था, “कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में, मुझे विश्वास है कि एक नेता जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक पूरे देश का दौरा किया है, वह लोगों की आवाज उठाएगा. खासकर वैसे लोगों की जो गरीब और विशेषकर समाज में हाशिए पर हैं. कांग्रेस पार्टी न्याय, स्वतंत्रता, समानता के सिद्धांतों को कायम रखते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved