img-fluid

कभी Google में काम करने वाले आज हैं YouTube के CEO नील मोहन

February 17, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। विदेशी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा (Dominance of Indians) कायम है। अब भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neel Mohan) गूगल (Google) की वीडियो सेवा प्रदाता कंपनी यूट्यूब के अगले सीईओ होंगे। वह सुसान वोज्स्की की जगह लेंगे, जो नौ साल बाद अपने पद से हट रही हैं। सुसान वोज्स्की ने गूगल को 25 साल तक अपनी सेवा दी। इसके साथ ही नील मोहन भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के उस क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो दुनिया के कुछ सबसे बड़े टेक दिग्गजों के शीर्ष पद पर काबिज हैं।

नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे। इंदिरा नूयी ने भी 2018 में पद छोड़ने से पहले 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ के रूप में काम किया था।



बता दें कि नील मोहन स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रैज्युएट हैं। उन्होंने साल 2008 में गूगल ज्वाइन किया था और 2015 में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अफसर बने थे। उन्होंने यूट्यूब को एक शीर्ष उत्पाद बनाने में काफी योगदान दिया है और UX टीम की स्थापना की है। मोहन ने ही YouTube टीवी, YouTube म्यूजिक और प्रीमियम और शॉर्ट्स वीडियो सहित कुछ बड़े उत्पादों के लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मोहन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया है। वह स्टिच फिक्स, जीनोमिक्स और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी 23andMe के बोर्ड में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने DoubleClick में भी लगभग छह साल तक अपनी सेवा दी है। इस कंपनी को Google ने 2007 में अधिग्रहित कर लिया था। इसके बाद मोहन ने Google के वीडियो विज्ञापन विंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में लगभग आठ वर्षों तक सेवा दी है।

Share:

अब सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों पर लगेगी लगाम, फैक्ट चेक नेटवर्क की तैयारी कर रही सरकार

Fri Feb 17 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सोशल मीडिया (social media) के बढ़ते चलन की वजह से फेक न्यूज (fake news) और गलत जानकारी का प्रचार-प्रसार ज्यादा हो रहा है। इस पर लगामा लगाने के लिए सरकार (Government) की तरफ से ऑनलाइन कंटेंट (online content) का फैक्ट चेक करने के लिए सरकार की तरफ से नेटवर्क स्थापित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved