इंदौर। एक महिला ने दर्द निवारक टेबलेट (tablet) का इकट्ठा डोज लेकर जान देने (commit suicide) की कोशिश की। आरोप है कि उसकी पड़ोसन ने उसकी ज्वेलरी (ewellery) वापस नहीं लौटाई थी।
आजाद नगर (Azad Nagar) थाना क्षेत्र के मदीना नगर की रहने वाली 45 साल की साजिदा पति अब्दुल करीम को टेबलेट का ओवरडोज लेने के चलते इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। उसके परिजनों का कहना है कि पड़ोसी शकीला बी उससे अकसर विवाद करती थी। इसी चक्कर में उसने यह कदम उठा लिया। परिजन यह भी बता रहे हैं कि शकीला को बेटी की ससुराल से आई ज्वेलरी रखने के लिए दी थी। वह ज्वेलरी लौटा नहीं रही थी। अकसर छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद करती थी। कल भी उसने रिश्तेदारों को बुलाकर साजिदा से विवाद किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved