• img-fluid

    खिड़की खोलकर ‘अश्लील हरकत’ करते हैं पड़ोसी कपल, मना करने पर भी…महिला ने पुलिस से की शिकायत

  • March 21, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बेंगलुरु (Bengaluru)में ‘सामने वाली खिड़की’ से दिखने वाली कथित ‘अश्लील हरकत’ से परेशान होकर एक महिला ने पुलिस (The woman told the police)से पास शिकायत (Complaint)दर्ज कराई है। मामला दक्षिण बेंगलुरु के गिरिनगर के अवलाहल्ली का है। यहां एक 44 वर्षीय गृहिणी ने अपने नवविवाहित पड़ोसी कपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी अपने बेड रूम की खिड़की खुली रखकर यौन संबंध बनाते हैं।

    हालांकि, मामले में एक नया मोड़ भी सामने आया है। दरअसल नवविवाहित कपल जिस मकान में रहता है उस मकान मालिक की पत्नी ने उलटे अपनी पड़ोसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि महिला का परिवार उसके किरायेदारों से घर खाली कराने के इरादे से बिना मतलब के लड़ता रहता है।


    बाद में दोनों पक्ष गिरिनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और कहा कि वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। पुलिस ने उन्हें बताया कि चूंकि दोनों शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की गई है, इसलिए शिकायतकर्ताओं को अदालत का दरवाजा खटखटाना होगा।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 मार्च को, गृहिणी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि उसने पिछली रात लगभग 10.30 बजे अपना मेन गेट खोला तो वह दंग रह गई। उसके नवविवाहित किरायेदार कपल सेक्स कर रहे थे। महिला ने कहा, “यह बहुत ही घटिया था। मैंने उनसे कहा कि वे खिड़की बंद कर लें और जो चाहें करें। लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी। दंपति ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और बलात्कार करने और जान से मारने की गंभीर धमकियां दीं।”

    इसके जवाब में, नवविवाहित किरायेदार की मकान मालकिन ने 10 मार्च को एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई। इसमें ‘ओपन सेक्स’ की शिकायत करने वाली महिला और उसके परिवार पर जानबूझकर उसके किरायेदारों के साथ झगड़ा करने का आरोप लगाया गया। नवविवाहित जोड़े और उसके मकान मालिक और गृहिणी महिला और उसके पति पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    LS Elections: शेयर बाजार में आ सकता है 100 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

    Thu Mar 21 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में आम चुनावों (General elections.) के बाद शेयर बाजार (stock market) में 100 अरब डॉलर (100 billion dollars ) का विदेशी निवेश (Foreign investment) आ सकता है। जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने कहा कि अर्थव्यवस्था की आशाजनक विकास संभावनाओं और अमेरिका के फेडरल रिजर्व (Federal Reserve of America) की दर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved