img-fluid

पड़ोसी देशों को भी सप्लाई करेंगे कोरोना का टीका : अनुराग ठाकुर

January 17, 2021

धर्मशाला। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट में भी अवसर तलाशे हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया मे सबसे कम है। अब हालात सुधर रहे हैं। देश में दो-दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार हुई हैं। आज पहले चरण में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के टीकाकरण की शुरुआत हुई है। भारत जल्द ही पड़ोसी देशों सहित दुनिया भर में वैक्सीन सप्लाई करेगा। इससे देश की छवि समूचे विश्व में और मजबूत होगी। अनुराग ठाकुर ने यह बात कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। वह दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पंहुचे जहां से रविवार को होने वाले पंचायती राज चुनाव में मतदान के लिए अपने गृह क्षेत्र हमीरपुर के लिए रवाना हुए।


अनुराग ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना संकट से मजबूती से उबर रही है। देश में एफडीआई बढ़ा है, निर्माण सेक्टर भी फिर मजबूत होने लगा है। कोरोना काल में जीडीपी माइनस 23 फीसदी जा पहुंची थी, जो अब माइनस दो प्रतिशत के आसपास है। बीती तिमाही में जीएसटी संग्रह भी बढ़ा है। दिसम्बर में तो यह एक लाख 15 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 6 से 8 माह में देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जायेगी।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान जल्द ही बातचीत के जरिये निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान बिलों पर महज एक-दो राज्यों के किसान सवाल उठा रहे हैं। इन्हें भी कुछ लोगों ने भ्रम में डाला है, जबकि नए किसान बिल किसी भी रूप से किसान विरोधी नहीं हैं। मोदी सरकार जल्द ही किसानों का भ्रम बातचीत के जरिये दूर करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान किसान विरोधी नहीं है। कोरोना महामारी के समय देश के 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की दो-दो किश्तें दी गईं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप के लिए की एक हजार करोड़ के सीड फंड की घोषणा

Sun Jan 17 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ‘अब कौन करेगा की सोच से-हम करेंगे’ की सोच को अपना रहा है और इसमें स्टार्टअप जैसी ही प्रेरणा शक्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए स्टार्टअप के लिए ‘सीड फंड’ लॉन्च किए जाने की भी घोषणा की। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved