भोपाल। गौतम नगर इलाके में कल देर रात मामूली कहासनुी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने एक युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसे लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द फरार हमलावर की गिर तारी के दावे किए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक संगीता रैकवार पति दीनदयाल (40) शक्ति नगर में रहती है। बीती रात वह अपने घर में खाना बना रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला बब्लू सब्जी वाला आया और बोला कि आपने बेटे से कहा है कि उसके बच्चों को पत्थर मारो। महिला ने कहा कि उसने अपने बेटे से ऐसा कुछ नहीं कहा है, और यह बात सुनते ही बब्लू गाली गलौच करने लगा। महिला के 23 वर्षीय बेटे आशीष ने गाली देने से मना किया तो आरोपी बब्लू ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया और फ रार हो गया। खून से सनी हुई हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल के लिए भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। वारदात के बाद से आरोपी युवक फ रार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही उसे गिर तार कर लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved