- चाकलेट का लालच देकर घर में बुलाया, बीस रुपए देकर प्रायवेट पार्ट में छेडख़ानी की
भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में पांच साल की मासूम से पड़ोसी ने हैवानियत की। घटना बुधवार की रात आठ बजे के आस पास की है। आरोपी ने घर के बाहर खेल रही मासूम को चाकलेट का लालच देकर घर में बुलाया था। जहां बच्ची को बीस रुपए देकर उसके प्रायवेट पार्ट में छेडख़ानी की। बच्ची रोते हुए घर पहुंची तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बलात्कार,पास्को एक्ट सहित एजेके की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया है।
टीआई संजीव चौकसे के अनुसार 5 साल की मासूम मां-पिता के साथ अमराई परिसर बागसेवनिया में रहती है। वह स्कूली छात्रा है, उसकी मां गृहणी हैं, जबकि उसके पिता शाहपुरा के एक होटल में काम करते हैं। बच्ची के परिवार में मां-पिता के अलावा उसकी एक मासूम बहन है। पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी राजू कुशवाहा बच्ची को बहला फुसला कर चालक की लालच देकर अपने घर ले गया। मासूम की प्रायवेट पार्ट से छेडख़ानी की। इसके बाद में चुप रहने के लिए बीस रुपए दिए। बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया, तब मासूम ने रोते हुए घर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम मां को बताया। मां ने पिता के आने पर उन्हें मामले की जानकारी दी। पिता ने आरोपी के घर जाकर देखा तो वह घर में नहीं था। उन्होंने मोहल्ले वालों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मां-पिता बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी के घर दबिश दी। जहां से वह फरार हो चुका था। मायके गई है आरोपी की पत्नी
टीआई ने बताया कि आरोपी की पत्नी बच्चों के साथ में मायके गई हुई है। वारदात के समय वह घर में अकेला था। आरोपी मजदूरी करता है। बच्ची के परिवार का पूर्व परिचित है। मासूम अकसर उसके घर में खेलने चली जाया करती थी। इसी का फायदा उठाकर वह बच्ची को अपने घर ले गया। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।