जयपुर । राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़के (minor boys)को सात साल की बच्ची के साथ रेप के जुर्म (rape offenses) में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोप के मुताबिक लड़के ने दो दिन पहले बच्ची का रेप किया था। डीसीपी जयपुर नॉर्थ पारिस (DCP Jaipur North Paris) देशमुख ने कहाकि पुलिस इस मामले में सोमवार को चार्जशीट पेश करेगी।
देशमुख ने कहाकि नाबालिग का मामला होने के चलते इस केस में तेजी से जांच की जा रही है। गुरुवार को बच्ची के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई।
इसके बाद परिजनों ने लड़के के खिलाफ (FIR) दर्ज कराई। इसके बाद मामले की जांच एक वरिष्ठ पुलिस अफसर (police officer) को सौंप दी गई। यह अफसर नाबालिगों के प्रति अपराध के लिए बनी विशेष यूनिट में पोस्टेड हैं। पुलिस के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों पड़ोसी थे। दोनों अक्सर साथ में खेलते रहते थे। पुलिस ने घटना में तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। डीसीपी जयपुर नॉर्थ पारिस देशमुख घटना की जानकारी होते ही पुलिस लड़के की तलाश में जुट गई। कुछ ही देर के बाद लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस तेजी से मामले में जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved