देसी प्रजाति के डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे तैयार किए, बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में लगाएंगे
इंदौर। नेहरू पार्क (Nehru Park) में बच्चों की रेल और कुछ अन्य निर्माण कार्यों के चलते वहां की वर्षों पुरानी नर्सरी (Nursery) को पूरी तरह बंद कर दिया गया और अब मेघदूत, रीजनल पार्क (Regional Park) और झू में नर्सरी शिफ्ट की गई है। सारा स्टाफ और संसाधन तीनों स्थानों पर भेजे गए हैं। तीनों नर्सरियों (Nurseries) में डेढ़ लाख से ज्यादा देशी प्रजातियों के पौधे (Plants) तैयार किए गए हैं।
नगर निगम उद्यान विभाग (Municipal Garden Department) के अधीन शहर के 200 से ज्यादा बेहतरीन बगीचों के साथ-साथ करीब इतने ही अविकसित बगीचे हैं, जहां विभिन्न कार्य और सौन्दर्यीकरण होना है। इसके लिए लाखों की राशि पूर्व से मंजूर है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। उद्यानों में लगाने के लिए विभिन्न देशी प्रजातियों के पौधे उद्यान विभाग की तीनों नर्सरियों (Nurseries) में तैयार किए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इनमें सबसे बेहतर कार्य मेघदूत उपवन की नर्सरी में हो रहा है, जहां विशालकाय क्षेत्र में पौधों को तैयार करने में उद्यान विभाग की टीमें लगी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही झू में पिछले गेट के हिस्से में उद्यान विभाग को नर्सरी के लिए जमीन दी गई थी और अब वहां नर्सरी पूरी तरह से संचालित होना शुरू हो गई है। इसके अलावा रीजनल पार्क मे भी बड़े क्षेत्रफल में पौधे तैयार कराए जा रहे हैं। वहां पौधों के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण सर्वाधिक पौधे तैयार होने का रिकार्ड बन रहा है। तीनों नर्सरियों में हाल ही के कुछ दिनों में डेढ़ लाख पौधे तैयार किए गए हैं, जो आम, नीम, बरगद, आंवला से लेकर कई अन्य प्रजातियों के हैं। इन्हें शहर के प्रमुख मार्गों के नए डिवाइडरों के बीच लगाया जाएगा और साथ ही कुछ स्थानों पर खाली पड़ी जमीनों पर इन्हें लगाने का काम उद्यान विभाग की टीमों के माध्यम से होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved