नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति (Industrialist) और बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वो काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था। राहुल बजाज मारवाड़ी बिजनेसमैन परिवार (Marwari Businessman Family) से थे। साल 1965 में उन्होंने बजाज की कमान अपने हाथ में ली। राहुल बजाज करीब 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे। साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) से सम्मानित किया गया।
राहुल बजाज के पिता का नाम था कमलनयन बजाज (Kamalnayan Bajaj) और माता का नाम था सावित्री बजाज (Savitri Bajaj)। राहुल बजाज के दादा जमनालाल बजाज (Jamnalal Bajaj) को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) अपना पांचवां बेटा मानते थे। जमनालाज बजाज भारत के पहले प्रधानमंत्री बने जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के भी अच्छे दोस्त थे। राहुल के पिता कमलनयन और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) कुछ समय तक एक ही स्कूल में पढ़े थे।
भारतीय बिजनेस जगत (Indian business world) की श्रेष्ठ कहानियां’ (मंजुल पब्लिशिंग) नामक पुस्तक के अनुसार, कमलनयन के पहले बेटे के लिए ‘राहुल’ नाम जवाहर लाल नेहरू ने खुद चुना था। इसे लेकर इंदिरा गांधी नाराज हो गई थीं, क्योंकि उनकी इच्छा थी कि वे अपने बेटे का नाम राहुल रखें। राहुल नाम से इंदिरा गांधी को बड़ा लगाव था। शायद यही वजह है कि बाद में, इंदिरा के पोते और राजीव-सोनिया (Rajiv-Sonia) की पहली संतान का नाम राहुल गांधी रखा गया। दिलचस्प बात यह है कि दूसरी तरफ राहुल बजाज ने अपनी पहली संतान का नाम राजीव रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved