शादी के बाद एक्ट्रेस-सिंगर नेहा कक्कड़ और सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh)संग शादी के बाद पहली दिवाली मनाई है है, हालांकि दोनों इस समय दुबई में हनीमून मना रहे हैं। ऐसे में शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की पहली दिवाली दुबई में मनाई है।
बता दें कि, हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी हुई है। इनकी शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। अब (Neha Kakkar) ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें रोहनप्रीत सिंह उन्हें ‘किस’ करते नजर आ रहे हैं। नेहा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वहीं, रोहनप्रीत सिंह ने पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामी पहनी हुई है।
https://www.instagram.com/p/CHlLVwVDggB/?utm_source=ig_embed पर शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “हमारी साथ में पहली दिवाली और सबसे खास भी। सभी को हैप्पी दिवाली, भगवान आप सभी की रक्षा करें #NehuPreet”। इन फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा, “मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved