• img-fluid

    शादी की सालगिरह से पहले Neha Kakkar ने शेयर किया बेडरूम वीडियो, किस करते हुए आए नजर

  • October 20, 2021

    नई दिल्ली: बेहद फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आती हैं. एक बार फिर उन्होंने पति के साथ एक कोजी वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

    नेहा और रोहनप्रीत का रोमांटिक वीडियो
    पंजाबी और बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और सिगंर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet) बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. इस कपल ने बीते साल शादी रचाई थी. वहीं 24 अक्टूबर को इस कपल की शादी को पूरा एक साल होने वाला है. ऐसे में इस कपल ने अपने प्री सेलिब्रेशन की शुरुआत कर दी है. एनिवर्सरी से चार दिन पहले नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों केक कटते और किस करते नजर आ रहे हैं.

    नेहा का प्यारा सा कैप्शन
    वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत के बीच क्यूट कनवर्सेशन भी सुनी जा सकती है. नेहा ने मंगलवार को यह वीडियो शेयार कर लिखा – ‘हमारी पहली एनिवर्सरी को बस पांच दिन बाकी हैं…थैंक्यू रोहनप्रीत तुम मुझे पूरा करते हो.’ दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को 25वीं सालगिरह बताई है. इसके पीछे नेहा ने वजह बताई, ‘P.S हम इसे 25वां साल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम Law of Attraction पर यकीन करते हैं, और मेरे #NeHearts और शुभचिंतकों को प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.’

    24 अक्टूबर को हुई थी शादी
    नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी. उन्होंने चंडीगढ़ में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. दोनों की मुलाकात शादी से चंद महीने पहले ‘नेहू दा व्याह’ म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी. नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रोहनप्रीत का पहला इंप्रेशन ही कमाल का था. उन्होंने रोहनप्रीत के प्रति अपने अट्रैक्शन को भी बहुत स्ट्रॉन्ग बताया था.

    Share:

    भारत में पुन: प्रदर्शित हो सकती है जेम्स बॉन्ड, बरकरार है दर्शकों की रुचि !

    Wed Oct 20 , 2021
    मुंबई। जेम्स बॉन्ड (James Bond) सीरीज की 25वीं फिल्म को एक बार फिर से भारत में प्रदर्शित किया जा सकता है (Re-release in India) । इस फिल्म में दर्शकों की रुचि बरकरार है (Interest of the audience remains intact ), जिसके चलते उसे भी इसके पुन: प्रदर्शन की उम्मीद है। सितम्बर के अंतिम दिन भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved