View this post on Instagram
मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर सबसे अधिक चर्चा में है। इस तस्वीर मे नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ दिख रही है, लोग इसे देख कर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछने लगे है। तस्वीर में नेहा कक्कड़ ठीक वैसे ही पोज़ दे रही हैं, जैसे वह अपना बेबी बम्प दिखा रही हों। नेहा कक्कड़ के अलावा रोहनप्रीत (Rohanpreet) ने भी यही तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। वहां भी लोगों ने उनसे यही सवाल किया है कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं? नेहा कक्कड़ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने गाने ख्याल रख्या कर #KhyaalRakhyaKar को हैशटैग किया है। रोहनप्रीत ने नेहा की इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा- अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू।’
वही नेहा के भाई टोनी कक्कर ने तस्वीर पर कमेन्ट करते हुए लिखा “मै मामा बन जाऊंगा “।
कुछ फैन्स लिख रहे है इतनी जल्दी प्रेग्नेंट?कुछ ने लिखा है- नया मेंबर जल्द ही आ रहा है। फैन्स ने नेहा कक्कड़ के गुड न्यूज़ देने पर खुशी जाहिर की है।
नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। “नेहु दा व्याह” के सेट पर प्यार मे पड़ने वाले इस जोड़े ने 24 अक्टूबर 2020 को सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved