• img-fluid

    नेहा कक्कड़ ने शांताबाई उर्फ ‘सुपर आजी’ को दिए एक लाख रुपए

  • December 25, 2020

    रिएलिटी शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है, जहां ना सिर्फ बेहतरीन म्यूज़िकल टैलेंट्स देखने को मिलते हैं, बल्कि देशभर की कुछ प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानियां भी सुनने को मिलती हैं। हाल ही में इंडियन आइडल 2020 के मंच पर शांताबाई पवार आई थीं, जिन्हें पुणे की सड़कों पर अपनी लाठी-काठी परफॉर्मेंस के लिए और अपनी प्रेरणादायक इच्छाशक्ति के लिए जाना जाता है। इन्‍हें सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने दरियादिली दिखाते हुए शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी को एक लाख रुपये दिए हैं। कुछ समय पहले आजी सोशल मीडिया सेंसेशन बनी थीं। पुणे की सड़कों पर लाठी काठी परफॉर्म करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जो शांताबाई पवार का था।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

    शांताबाई हाल ही में इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, “आठ साल की उम्र से मैं यह परफॉर्म कर रही हूं। लोग कोरोना वायरस के दोरान घर के अंदर रहे, ऐसे में मैंने बर्तन बजाकर लोगों को अपनी परफॉर्मेंस से जागरूक किया। मैं इस समय 10 अनाथ लड़कियों को पाल रही हूं, उनकी देखभाल कर रही हूं। कई बार लॉकडाउन में ऐसा हुआ है कि लड़कियों का पेट भरने के लिए मैं खुद भूखी रही हूं।”
    शांताबाई कहती हैं कि मैं 80 की हूं, लाठी काठी एक्ट करने में मुझे अब समस्या होने लगी है। उम्र के चलते मुझे कई शारीरिक समस्याएं हो गई हैं। इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने शांताबाई को एक लाख रुपये दिए हैं। वॉरियर आजी के काम की सराहना करते हुए उन्होंने ऐसा किया है।

    Share:

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी और मौत से जुड़ा 13 नंबर का ‘अटल रहस्य’

    Fri Dec 25 , 2020
    यूं तो 13 नंबर को अक्सर लोग अच्छा नहीं मानते है लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी और मौत तक यह 13 नंबर उनसे जुड़ा रहा। कुछ में स्वयं उन्होंने इस नंबर को चुना तो कुछ कुदरत की तरफ से इस नंबर का उनकी जिंदगी में खास महत्व का था। अटल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved