मुंबई। इंडियन आइडल 12 की जज और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खासी सुर्खियों में हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहनप्रीत के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपने और रोहनप्रीत के रिलेशनशिप को कन्फर्म किया है।
दोनों के रिलेशनशिप को कन्फर्म करने के बाद से ही इनकी शादी के चर्चे भी शुरू हो गए हैं। नेहा कक्कड़ के फैन यही जानना चाहते हैं कि आखिर वे और रोहनप्रीत शादी कब कर रहे हैं। इस बीच नेहा कक्कड़ ने एक कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह पिंक सूट में नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने एक ऐसा कैप्शन दिया है, जिसे लेकर अब लोग इस बात का अंदेशा लगा रहे हैं कि वह जल्द ही शादी करने वाली हैं।
कई लोगों का तो ये भी कहना है कि इशारों-इशारों में नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी का अनाउंसमेंट कर दिया है। नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है- आजा चल व्याह करवाईये लॉकडाउन विच कट्ट होने खर्चे। ये मेरी डायमंड का छल्ला गाने की फेवरेट लाइन है। नेहा कक्कड़ की ये तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई उनकी तारीफ किए जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved