img-fluid

Neha Dhupia का खुलासा, दूसरी प्रेग्नेंसी के वक्त वो भी थी कोरोना संक्रमित, ऐसे काटा समय

August 13, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया(Neha Dhupia) दूसरी बार मां (second Pregnency) बनने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर ये खुशखबरी सबके साथ शेयर की कि वो फिर से प्रेग्नेंट (Pregnent) हैं। अब नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy)को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने बताया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब अंगद के अलावा वो भी कोरोना की चपेट में आ (Corona Positive) गई थीं। इस वजह से उन्हें पूरा दिन मास्क लगाकर रहना पड़ता था और वो ज़मीन पर सोती थीं।



नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने बताया, ‘मुझे कोविड के हल्के लक्षण थे, लेकिन मैं बहुत ज्यादा डरी हुई थी। मुझे आइसोलेट होना था और सबसे दूर रहना था और बात ये भी थी कि मुझे अपने कोविड के लक्षण के बारे में उस दौरान ही पता चला जब मैं ख़ुद वैसे ही आइसोलेट होने के बारे में सोच रही थी, क्योंकि मुझे लग रहा था कि घर में सबको कोविड हो गया है। मुझे मेरे स्टाफ, मेरे सास-ससुर, पति अंगद और मेहर से भी दूर रहना पड़ा। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। आप सोच सकते हैं प्रेग्नेंट होने के बाद 24 घंटे अपने बच्चे के साथ आइसोलेट होना, और वो भी तब जब दिल्ली में केस पीक पर थे’।
‘मैं घर में हर समय मास्क लगाकर रहती थी। मेहर से दूर ज़मीन पर सोती थी वो भी एक निश्चित पोजीशन में क्योंकि उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी। मेहर बोलती थी मम्मी बेड पर बहुत जगह है आप बेड पर आकर सो जाओ, मैं उसे समझाती थी कि मैं क्यों बेड पर नहीं सो पा रही हूं। क्योंकि मैं उसके ज़रा भी पास नहीं जाना चाहती थी। हम इसी सतर्कता के साथ घर पर रह रहे थे। हम बहुत डरे हुए थे’।
बता दें कि सेकेंड प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा करने के बाद नेहा ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट थीं उस दौरान उनके पति अंगद भी कोविड की चपेट में आ गए थे।

Share:

बहुत बड़े खतरे का खुलासा, परमाणु मिसाइलों के लिए तीसरे अड्डे के निर्माण में लगा चीन

Fri Aug 13 , 2021
वॉशिंगटन: दुनिया के लिए खतरा बन चुका ड्रैगन भारत के खिलाफ आग उगलने की तैयारी कर रहा है और वक्त रहते चीन की खौफनाक चालों को लेकर भारत को पूरी तरह से सतर्क हो जाना चाहिए। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन टाइम्स ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि चीन एक तीसरे मिसाइल क्षेत्र का निर्माण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved