नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया(Neha Dhupia) दूसरी बार मां (second Pregnency) बनने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर ये खुशखबरी सबके साथ शेयर की कि वो फिर से प्रेग्नेंट (Pregnent) हैं। अब नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy)को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नेहा धूपिया(Neha Dhupia) ने बताया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब अंगद के अलावा वो भी कोरोना की चपेट में आ (Corona Positive) गई थीं। इस वजह से उन्हें पूरा दिन मास्क लगाकर रहना पड़ता था और वो ज़मीन पर सोती थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved