भोपाल। महिला और बाल अपराधों को गंभीरता से लेने के दावे करने वाली भोपाल पुलिस की उदासीनता का ताजा उद्हरण गांधी नगर में सामने आया है। जहां एक 14 साल की नाबालिग का अपहरण हो गया। संदेही का नाम पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद भी संदेही युवक को तलाशने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। लड़के के परिजन राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। थाने की जिस महिला एसआई के पास प्रकरण है वहीं संदेही आरोपी पक्ष के लोगों के साथ राजीनामा कराने किशोरी के घर पहुंच रही है। कहा जा रहा है कि लड़की मिल जाएगी, लड़के के खिलाफ कोई कर्रावाई नहीं करोगो लिखकर दो। इस बात के लिए तैयार हो तो टीआई के सामने खड़े होकर सहमती भी दो। तब लड़की सकुशल लौटा दी जाएगी। किशोरी की मां ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक की है।
जानकारी के अनुसार गांधी नगर नई बस्ती के सेक्टर नंबर तीन में 14 साल की किशोरी परिवार के साथ रहती है। बीती 19 जनवरी को वह घर से बिन बताए लापता हो गई। उसकी मां ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दिए आवेदन में लिखा है कि पिछले महीने बेटी से मोहल्ले में रहने वाले नरेंद्र शर्मा नाम के युवक ने अश्लील हरकतें की थीं। इसकी शिकायत थाना गांधी नगर में दर्ज कराई गई। पुलिस ने छेडख़ानी और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी को तलाश करने के बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे थाने भी ले गई थी, हालांकि कु छ घंटे थाने में रखने के बाद में आरोपी को बिना गिरफ्तारी के छोड़ दिया गया। अगले ही दिन उनकी बेटी रहस्मय हालातों में लापता हो गई। नरेंद्र लगातार उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। उन्हें संदेह है कि अनिल ने ही उसी ने लड़की का अपहरण किया है। इस मामले में अपहत की मां की ओर से थाने में शिकायत की गई। लड़की की मां का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से नरेंद्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखने की बात कही थी। हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बहला फु सलाकर अगवा करने का प्रकरण दर्ज किया है।
किशोरी ने मां ने यह बताया
तीन दिन पहले थाने की दो स्टॉर वाली मैडम प्रभावति शर्मा के साथ व्यक्ति घर आया। उसने कहा की लड़की तुम्हारे सुपुर्द करा देंगे। बस लड़के के खिलाफ कार्रवाई नहीं कराओगी इसकी गारंटी लो। उनके साथ आए मामा नाम बताने वाले व्यक्ति ने किशोरी के पिता को भी कॉल किया। उनसे कहा की थाने से मैडम आई हैं, उनके सामने गारंटी लो कि लड़के खिलाफ कार्रवाई नहीं कराओगो। टीआई के सामने पेश कराएंगे, वहां भी तुम्हें कर्रावाई न कराने की बात कहना होगी। तब लड़की सही सलामत तुम तक पहुंच जाएगी। इस बात की शिकायत भी थाने में की गई, हालांकि पुलिस ने मामा नाम के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
इनका कहना है
किशोरी की तलाश में थाने की टीमें जुटी हैं। उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पर लग रहे तमाम आरोप निराधार हैं।
अरुण शर्मा, थाना प्रभारी गांधी नगर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved