कोरोना (Corona) महामारी की बेकाबू रफ्तार के बीच अव्यवस्था भी मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer District) के बालोतरा में बृहस्पतिवार सुबह नाहटा राजकीय अस्पताल (Nahata State Hospital) में बिजली जाने के बाद ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) बंद हो गया। इस कारण से कोरोना पीड़ित 8 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के एक परिवारजन ने अस्पताल में हुई लापरवाही की जानकारी सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो संदेश (Video message) के जरिए दी।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी सफाई देते हुए कहा कि बिजली कुछ मिनट के लिए गई थी लेकिन ऑक्सीजन प्लांट बंद नहीं हुआ था अस्पताल प्रशासन ने 8 मरीजों की मौत की बात भी स्वीकारी। अस्पताल के पीएमओ डॉ बलराज सिंह पंवार (PMO Dr. Balraj Singh Panwar) ने बताया कि सुबह कुछ मिनट के लिए लाइट गई थी जिस समय बिजली गई थी उस वक्त लोग पर सपोर्ट थे। तुरंंत जनरेटर चलाया गया था। जिस समय बिजली गई थी उस वक्त 33 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
फतेहाबाद में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत
निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते सरकारी अस्पताल रेफर किए गए 3 मरीजों समेत नौ की कोरोना से मौत हो गई। मृतकों में 6 माह की गर्भवती और प्रिंसिपल शामिल हैं। 7 मरीज ऐसे शामिल हैं, जिनकी नागरिक अस्पताल में मौत हुई है। वहीं उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ और विधायक दुड़ाराम की पत्नी समेत 314 नए संक्रमित हैं। अप्रैल में कुल 3929 तक पहुंच गए तथा 73 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, वीरवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत हुई है। फतेहाबाद के सन्यास आश्रम रोड निवासी शांति निकेतन स्कूल के प्रिंसिपल रामकुमार शर्मा की सरकारी अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई।
मध्यप्रदेश : संक्रमण से तीन पूर्व विधायकों की मौत
कोरोना ने बृहस्पतिवार को तीन पूर्व विधायकों की जान ले ली। मालवा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बघेल, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री और मझौली विधानसभा में से पूर्व विधायक रामकुमार पटेल का भी निधन हो गया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जनपद सीहोर में 10 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते राज्य में शिविर और ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है। रतलाम के एक अस्पताल में बुधवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बिहार : पटना के एनएमसीएच में 16 मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को पटना के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती 16 मरीजों की मौत हो गई जिसमें 7 महिलाएं थीं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सैकड़ों लोग ऑक्सीजन जैसी मूलभूत जरूरत के अभाव में रोज मर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार उच्च न्यायालय में ही झूठ बोल रहे हैं कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आपकी सारी तैयारी क्या बस आंकड़े छुपाने में लोगों को निपटाने की ही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved