महिदपुर रोड। विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते ग्राम नारायणखेड़ी में झूलते तारों की चपेट में आने से एक दुधारू गाय की मौत हो गई। नाराज किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने इसे लेकर विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि इस लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाईन में भी की थी।
घटना शनिवार की है जिसमें ग्राम नारायण खेड़ी में गोपाल कुमावत के प्लाट में नीचे झूल रहे बिजली के तारों की चपेट में आकर एक दुधारू गाय की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में ही इस प्रकार से विद्युत मंडल की लाईनों के तार नीचे लटक रहे हैं जिसको लेकर हमारे द्वारा कई बार विद्युत मंडल कर्मचारियों को अवगत करवाया जा चुका है तथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर भी की जा चुकी है, किंतु कोई सुधार नहीं हुआ और प्लाट के पास लगी हुई डीपी के तार बिल्कुल ही नीचे लटक रहे है। उससे फैले करंट की चपेट में आकर गाय का मौत हो गई है। आगे बड़ा हादसा भी हो सकता है। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा महिदपुर रोड थानें से भी अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया। किसान यूनियन के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने महिदपुर विद्युत मंडल कार्यालय पहुँचकर एक ज्ञापन डीई रवि पाठक को सौंपा तथा दोषी लाईनमेन पर कार्यवाही की मांग की। विद्युत मंडल डीई रवि पाठक का यह कहना है इसकी जाँच करवाई जायेगी कि घटना किस कारण से हुई है, साथ ही केबल को देखने के बाद उसे बदलवाया जाएगा।