कोटा: राजस्थान के कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने मरीज की जगह उसके पिता का ऑपरेशन कर डाला. जब इस गलती का पता चला तो डॉक्टरों ने उसे ओटी के बाहर बैठा दिया. घटना की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई है. मामले की जांच की जा रही है. मामला 12 अप्रैल का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के अटरू निवासी मनीष, जो हाल ही में एक सड़क हादसे में घायल हुआ था. उसको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. हाथ में चोट के चलते डॉक्टरों को ऑपरेशन करना था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि डॉक्टरों ने मनीष की जगह उसके पिता का ऑपरेशन कर दिया.परिवार का आरोप है कि बिना सही पहचान सुनिश्चित किए डॉक्टरों ने मनीष के पिता को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सर्जरी कर दी.
डॉक्टरों की इस लापरवाही के खिलाफ पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन को लिखित शिकायत दी है. बताया जा रहा है कि जगदीश नाम के एक मरीज की सर्जरी होनी थी. इधर, मनीष के पिता का नाम भी जगदीश है. ऑपरेशन थियेटर के बाहर जगदीश नाम के ये दोनों शख्स बैठे हुए थे. अस्पताल के स्टाफ ने जब जगदीश नाम लेकर मरीज को पुकारा तो मनीष के पिता उठकर अंदर चले गए.
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के स्टाफ ने बिना आईडी की जांच किए उनको बेहोश कर हाथ में चीरा लगा दिया. जब जानकारी हुई तो आनन-फानन में जगदीश के हाथ में टांके लगाकर उन्हें ओटी के बाहर बैठा दिया. पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है. इस घटना ने अस्पताल की कार्यशैली और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और जिम्मेदारों पर क्या कदम उठाए जाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved