img-fluid

लापरवाही : RTPCR से बिहार-आंध्र में नहीं हुई एक भी जांच !

October 18, 2021

नई दिल्‍ली। देश सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) ने जिस तरह कहर बरपाया है यह किसी से छिपा नहीं है। कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर ने जहां देशभर में भारी तबाही मचा रखी है, हालांकि कई राज्‍यों में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है, जिसने हजारों लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया है, हालांकिह दूसरी तरफ कोरोना के कमजोर पड़ते ही महामारी से राज्यों का ध्यान हटने लगा है। मामले भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन वायरस की गुणवत्ता जांच नहीं हो रही है। आईसीएमआर (RTPCR) की रिपोर्ट चौंकाने वाली है, जिसके मुताबिक त्योहारों के दौरान बिहार और आंध्र प्रदेश में एक भी सैंपल की आरटीपीसीआर (RTPCR) तकनीक से जांच नहीं हुई है, जबकि इसी तकनीक के जरिये उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा पहचान हुई है। आईसीएमआर (RTPCR) के विशेषज्ञों का मानना है कि आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच कम होने से मिसिंग केस लगातार बढ़ने लगे हैं, जो संक्रमण के प्रसार में सहायक होते हैं।



बता दें कि आईसीएमआर की कोविड-19 सैंपल कलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम रिपोर्ट में आरटीपीसीआर जांच को लेकर हर राज्य की स्थिति के बारे में राज्यों की कुल आबादी, प्रति एक लाख की आबादी पर आरटीपीसीआर जांच की स्थिति और पिछड़े राज्यों के बारे में बताया गया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्‍तरप्रदेश, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में सैंपल की जानकारी केंद्र तक भेजने के लिए आरटीपीसीआर एप का इस्तेमाल नहीं हुआ। आईसीएमआर ने आरटीपीसीआर, एंटीजन और एंटीबॉडी जांच को लेकर अलग-अलग एप तैयार किए थे, जिनका मकसद कम समय में हर जिले से संक्रमण की ताजा स्थिति का पता लगाना है। सबसे ज्यादा आरटीपीसीआर जांच करने वाले राज्यों में कर्नाटक शीर्ष पर है। यहां अब तक 4.93 करोड़ सैंपल की जांच इस तकनीक से हुई है और उनमें 5.9 फीसदी मरीज पकड़ में आए हैं।

इसी तरह तमिलनाडु में 4.47, महाराष्ट्र में 2.09, ओडिशा में 2.04, दिल्ली में 1.71 और मध्य प्रदेश में 1.57 करोड़ सैंपल की जांच आरटीपीसीआर तकनीक के जरिये हुई। इनमें क्रमश: 5.3, 10.8, 5, 6.6 और 5.6 फीसदी मरीजों की पहचान हो सकी। प्रति एक लाख आबादी के लिहाज से जांच के मामलों में मिजोरम, दिल्ली, कर्नाटक, लद्दाख, उत्तराखंड और पांडिचेरी का प्रदर्शन संतोषजनक माना गया। मिजोरम में प्रति लाख आबादी पर सर्वाधिक 1,11,728 सैंपल की जांच हुई। वहीं दिल्ली में 1,02,629, कर्नाटक में 80,659, लद्दाख में 77,870, उत्तराखंड में 73,155 और पुडुचेरी में 65,479 सैंपल की जांच हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 14,146 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है।

Share:

रक्षा निर्माण को मिली नयी उड़ान

Mon Oct 18 , 2021
– राजनाथ सिंह “देह शिव बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कबहूं न डरूं” किसी भी बड़े सुधार को शुरू करने और पूरा करने के लिए बहुत धैर्य, प्रतिबद्धता तथा संकल्प की आवश्यकता होती है। हितधारकों की प्रतिस्पर्धी आकांक्षाओं को पूरा करते हुए यथास्थिति में बदलाव के लिए सूक्ष्म संतुलित प्रयास की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved