• img-fluid

    हॉस्टलों में लापरवाही नहीं थम रही, बालिकाओं ने इन्दौर कलेक्टर से कैबिन में की गुप्त शिकायत

  • July 19, 2024


    2 घंटे करती रहीं इंतजार, कर्मचारियों से लेकर एडीएम तक को नहीं बताई वजह

    इंदौर। बालक-बालिकाओं (boys and girls) के छात्रावास (hostels) में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि कल एक और छात्रावास की बच्चियों को कलेक्टर (Collector) से मुलाकात कर अपनी आप बीती सुनानी पड़ी। 2 घंटे तक कलेक्टर कैबिन (cabin) के बाहर बैठी बच्चियों ने कर्मचारी से लेकर अधिकारियों और एडीएम तक को अपनी परेशानी नहीं बताई। किसी गंभीर मामले के खुलासे का अंदेशा लगाया जा रहा है।



    चोरल स्थित बालिका हॉस्टल में वार्डन पर लगे गभीर आरोपों के मामले की जांच रिपोर्ट भी अभी सामने नहीं आई है व एक और छात्रावास की शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई है। कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मालव कन्या विद्यालय छात्रावास की छोटी-छोटी बच्चियों ने कलेक्टर से छात्रावास प्रबंधन की शिकायत की है। शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं के चेहरे पर अधीक्षिका का डर साफ नजर आ रहा था। डरी-सहमी बैठी बच्चियां 2 घंटे तक कलेक्टर का इंतजार करती रहीं, लेकिन किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को अपनी आप बीती सुनाने को तैयार नहीं थीं। एडीएम गौरव बैनल ने छात्राओं से उनकी परेशानी जानना चाही, लेकिन बालिकाओं ने उन्हें भी कुछ नहीं बताया। बच्चियों की खामोशी का आलम यह था कि मीडिया के सवाल करने पर भी वह खामोश रहीं और सीधे कलेक्टर को ही अपनी परेशानी बताने के लिए अड़ी रहीं। संभागायुक्त की बैठक में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे कलेक्टर को इसकी जानकारी दी गई। बैठक खत्म होते ही कलेक्टर आशीष सिंह कार्यालय पहुंचे ओर बच्चियों से मिले। हालांकि कलेक्टर खाने-पीने और साफ-सफाई को लेकर शिकायत करने की बात कह रहे हैं, लेकिन गंभीर मामले के खुलासे का भी अंदेशा लगाया जा रहा है।

    अधीक्षिका हटाई गईं
    अनुसूचित जनजाति विभाग की अधिकारी सुप्रिया विसेन के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर वह छात्रावास बच्चियों से चर्चा करने के लिए पहुंची थीं, लेकिन वहां भी बच्चियों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया। वॉर्डन से भी बच्चियों की परेशानी का कारण पूछा गया, लेकिन उन्होंने भी किसी भी तरह की परेशानी होने से साफ इनकार कर दिया। जांच के लिए पहुंची टीम ने तुरंत ही छात्रावास में साफ-सफाई और गंदगी को लेकर भी जांच की। उक्त छात्रावास की अधीक्षिका को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि योगपुरुष धाम आश्रम में हुए छह बच्चों की मौत और 90 बच्चों के इंफेक्शन के बाद कलेक्टर के निर्देश पर इंदौर में स्थित सभी आश्रम, संस्थाओं द्वारा संचालित बाल गृह, हॉस्टलों की जांच अधिकारियों ने की थी। सवालिया निशान यह है कि आखिर किसी भी हॉस्टल में किसी भी अधिकारी को कोई भी परेशानी नजर क्यों नहीं आईं। अब महिला अधिकारियों की टीम इन बच्चों की भी काउंसलिंग करेगी।

    चोरल के छात्रावास में नया खुलासा
    अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के छात्रावास चोरल के घटनाक्रम में नया खुलासा हुआ है। अधीक्षिका ने हॉस्टल में आने वाले पुरुष मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। अब इस घटनाक्रम को खुद को बचाने का प्रयास माना जा रहा है ।हालांकि कलेक्टर ने अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की अधिकारी को भी नोटिस जारी किया है । उक्त आदमी पर एफआईआर दर्ज करा कर खुद को भी प्रताडि़त बताया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार उक्त आदमी पूर्व सरपंच रह चुका है।

    Share:

    इंदौर: 400 करोड़ में बनेंगी मास्टर प्लान की 22 सडक़ें, चार पैकेज में बुलाए टेंडर

    Fri Jul 19 , 2024
    महापौर परिषद की बैठक में मिली मंजूरी इंदौर। मास्टर प्लान (master plan) की लगभग 22 सडक़ों (22 roads) का निर्माण निगम करवा रहा है, जिस पर 400 करोड़ (400 crores) से अधिक की राशि खर्च होगी। अभी लोकसभा चुनाव से पहले ही शासन ने विशेष केन्द्रीय सहायतानिधि के तहत साढ़े 400 करोड़ की राशि नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved