img-fluid

लापरवाही: समागम में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, 50 लोगों की थी अनुमति, पहुंची भारी भीड़

December 08, 2021

फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद (farrukhabad) में साकार विश्व हरि (Sakar Vishwa Hari) के सदभावना समागम (Sadbhavna Samagam) में उमड़ी भीड़ से शहर थम सा गया। शहर में जगह जगह जाम लगा रहा। इटावा बरेली हाईवे पर भी सात किमी लंबे जाम से वाहनों के पहिए रुक गए। प्रशासन का कहना है कि समागम के लिए 50 लोगों की अनुमति ली थी, पर यूपी समेत विभिन्न राज्यों से आई हजारों की भीड़ से कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) की धज्जियां भी उड़ीं।


प्रशासन ने आयोजक को नोटिस जारी कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। लकूला आवास विकास के एक मैदान में सदभावना समागम कई दिनों से चल रहा था। पहला मंगल होने की वजह से समागम में सोमवार रात से ही भीड़ आना शुरू हो गई थी। साकार विश्व हरि का आशीर्वाद लेने को लोग इस कदर उतावले थे कि नंगे पैर ही समागम की ओर दौड़ रहे थे। सुबह दस बजे से शहर थमने लगा था।

दोपहर होते-होते शहर का कोई भी मार्ग ऐसा नहीं था जो जाम से अछूता हो। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि समागम के लिए सुरेश चंद्र भास्कर की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति ली गई थी। इसके बाद भी भारी भीड़ बुलाई गई। इस पर आयोजक को नोटिस जारी किया गया। प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए कार्यक्रम का समापन कर दिया गया जबकि कार्यक्रम को 11 दिसंबर तक चलना था।

Share:

Shortest Driver: कद महज 3 फीट, ऐसा किया कमाल कि मिल गया Driving License

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्ली। इंसान चाह ले तो अपनी कमजोरी को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बना सकता है। इसे चरितार्थ किया है हैदराबाद के रहने वाले गट्टीपली शिवपाल (Gattipalli Shivpal) ने। कभी कम हाइट को लेकर लोग उनका मजाक बनाते थे। अब इसी कम हाइट ने शिवपाल के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है। अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved