img-fluid

लापरवाही… नवजात को चढ़ाया गलत ब्लड ग्रुप का खून

June 30, 2023

  • ए पॉजीटिव की जगह एबी पॉजीटिव चढ़ा दिया, मेडिकल में चिकित्सक अपनी गलती मानने तैयार नहीं, पिता के गिड़गिड़ाने के बाद भी नहीं पसीजे, बच्चे की हालत बेहद नाजुक

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशु को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा देने की गंभीर लापरवाही सामने आई है। लेकिन, मेडिकल के डॉक्टर अभी भी इसे अपनी जिम्मेदारी नहीं मान रहे हैं। बेहद शर्मनाक तरीके से नवजात की जान बचाने के बजाये डॉक्टर अपनी गलती को छिपाने में लगे रहे। उसके पिता ने डॉक्टरों के खूब हाथ-पैर जोड़े और गिड़गिड़ाया, लेकिन चिकित्सक नहीं पसीजे, बाद में जब राजनीतिक दबाव पड़ा तब डॉक्टर सक्रिय हुये। फिलहाल, नवजात का इलाज जारी है,लेकिन उसकी हालत गंभीर है।

कैसे हुई ये लापरवाही
बरगी बांध के निकट बंदरकोला गांव के निवासी श्रीकांत लोधी की पत्नि ने 31 मई को बालक को जन्म दिया। नवजात कमजोर था इसलिये उसे नर्सरी में रखा गया। 7 जून को नवजात शिशु को रक्त चढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी हालत सुधरने के बजाये बिगडऩे लगी। डॉक्टरों ने उसे 16 जून को सुपर स्पेशिलिटी रेफर कर दिया। वहां जब दोबारा ब्लड ग्रुप जांचा गया तो पता चला कि उसका ब्लड ग्रुप एबी पॉजीटिव है। ये देखकर बालक का पिता चौंक गया कि मेडिकल अस्पताल में उसे चढ़ाए गये ब्लड का ग्रुप ए पॉजीटिव था। तब से अब तक पिता सहित पूरा परिवार हैरान है।



मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था:पिता
पिता श्रीकांत लोधी ने अग्निबाण को बताया कि उसके बालक को जब दोबारा रक्त की आवश्यकता हुई तो डॉक्टरों ने दोनों ग्रुपों में से किसी भी ग्रुप का रक्त चढ़ाने से मना कर दिया, क्योंकि ऐसा करने से उनके द्वारा पहले की गयी गलती(गलत ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाने की ) उजागर हो जाती। उन्होंने बताया कि बहुत आरजू-मिन्नत करने के बाद डॉक्टर राजी हुये। इसके लिये उसे राजनीतिक दबाव का सहारा लेना पड़ा वरना डॉक्टरों का रुख देखकर वो सकते में आ गया था।

अफसरों का रवैया निराशाजनक
गलती होना बड़ी बात नहीं है,लेकिन गलती को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उदासीन रवैया जरूर निराशाजनक है। आशंका है कि इस श्रेणी की लापरवाही होती होंगी,लेकिन उनका खुलासा नहीं हो पाता।

कार्रवाई की जाएगी
आपके द्वारा ही ये जानकारी मेरे संज्ञान में आई है। मामला गम्भीर है। मेडिकल प्रबंधन से इस बारे में बात की जाएगी। मामले की जांच के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
डॉ.संजय मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर,हेल्थ

Share:

1 जुलाई से बदलेगा सीए का सिलेबस... अपनी पसंद का सब्जेक्ट पढ़ सकेंगे स्टूडेंट

Fri Jun 30 , 2023
अब साढ़े तीन साल में पूरी हो जाएगी डिग्री, स्टायपेंड भी होगा दोगुना भोपाल। चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सीए की पढ़ाई का सिलेबस एक जुलाई से बदलने जा रहा है। यह बदलाव नई एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ऐसे में 7 साल बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का पाठ्यक्रम बदलेगा। बदले हुए सिलेबस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved