करही (देवेन्द्र सुराना)। खरगोनजिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 11 व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इनमें गौरीधाम कॉलोनी खरगोन के 70 व 37 वर्षीय पुरूष तथा 32-32 वर्षीय महिला, कुंदा नगर खरगोन के 40 वर्षीय पुरूष व 38 वर्षीय महिला, स्वर्णकार कॉलोनी खरगोन की 36 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय युवक तथा आंगनवाड़ी गावसन के 75 व 48 वर्षीय पुरूष सहित अन्य एक व्यक्ति शामिल है। इस तरह जिले में कुल 386 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 297 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 15 की मृत्यू तथा 74 मरीज स्थिर है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 160 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 426 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 1053 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 40 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।खरगोन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 11 व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इनमें गौरीधाम कॉलोनी खरगोन के 70 व 37 वर्षीय पुरूष तथा 32-32 वर्षीय महिला, कुंदा नगर खरगोन के 40 वर्षीय पुरूष व 38 वर्षीय महिला, स्वर्णकार कॉलोनी खरगोन की 36 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय युवक तथा आंगनवाड़ी गावसन के 75 व 48 वर्षीय पुरूष सहित अन्य एक व्यक्ति शामिल है। इस तरह जिले में कुल 386 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 297 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 15 की मृत्यू तथा 74 मरीज स्थिर है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 160 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 426 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 1053 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 40 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved