• img-fluid

    पंजाब में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नापाक साजिश, श्रद्वा स्थलों की सुरक्षा में हाई एलर्ट घोषित

  • December 20, 2021

    जालंधर। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पंजाब सरकार को हाई अलर्ट किया है कि पंजाब में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नापाक योजना देश विरोधी तत्वों द्वारा की जा रही है। एजेंसियों ने सभी डेरा मुखियों के अलावा सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को यकीनी बनाने का आदेश दिया है। इस इनपुट के बाद पंजाब सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। मंदिरों से लेकर गुरुद्वारों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने और गांव स्तर पर सरपंचों तक को आगाह करना शुरू दिया गया है कि अगर कोई शरारती तत्व गांव या धार्मिक स्थलों के आसपास दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

    ताजा इनपुट के मुताबिक, पंजाब में कई धार्मिक डेरों पर शरारती तत्व कोई वारदात कर सकते हैं। डेरों के कई मुखी पहले ही आतंकवादियों के निशाने पर है। वियना कांड के बाद पंजाब में काफी दिनों तक माहौल खराब रहा और आगजनी हुई थी। वियना में डेरा सच्चखंड बल्लां के संत रामानंद जी की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। 

    आतंकवादियों (terrorists) द्वारा डेरा सिरसा के संत गुरमीत राम रहीम, नूरमहल के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के लिए आरडीएक्स भेजा जा चुका है। इसी वजह से कई डेरों की सुरक्षा को रिव्यू किया जाने लगा है। अमृतसर व कपूरथला की सनसनीखेज वारदात के बाद एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि पंजाब (Punjab) में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए नापाक हरकतें की जा सकती हैं। 



    पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) भी निकट आ रहे हैं और इसका पूरा फायदा पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई उठाने की फिराक में है। पंजाब में सभी गुरुद्वारा और मंदिरों (Gurdwaras and Temples) की सुरक्षा कड़ी करने का आदेश जारी कर दिया गया है और तमाम धार्मिक स्थलों के बाहर सीसीटीवी कैमरों को लगाने का आदेश दिया गया है। 

    पंजाब में तमाम छोटे बड़े गांवों में गुरुद्वारा साहिब हैं, जहां पर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश है। ऐसे में एजेंसियों की तरफ से यह भी आगाह किया गया है कि तमाम गुरुघरों की सुरक्षा को सख्त किया जाए और निगरानी रखी जाए। सूत्रों के मुताबिक यह इनपुट भी मिले हैं कि पंजाब में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने ड्रोन से टिफिन बम भी भेजे हैं। जिसकी एक खेप को अभी बरामद नहीं किया जा सका है। 

    पंजाब में एक दर्जन ऐसे लोगों को तैयार कर भेजा गया है, जिनको सिखों व हिंदुओं या डेरे से जुड़े श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का टास्क दिया गया है। पंजाब में जहां शनिवार को श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना हुई, वहीं इससे पहले तख्त श्री केशगढ़ साहिब में भी नापाक हरकत की गई। 

    पंजाब में पिछले दो दिन की घटनाओं से काफी तनाव का माहौल पैदा हो गया है और शांति व भाईचारे को खतरा पैदा हो गया है। पंजाब में खुफिया एजेंसियों की टीमों ने अपना जाल बिछा दिया है। पंजाब की इंटेलिजेंस व काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों को मैदान में उतारा गया है और तमाम धार्मिक स्थलों के इर्द गिर्द डेरा जमाने का आदेश दिया गया है। 

    Share:

    सेना प्रमुख जावेद बाजवा ने कहा- क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान महत्वपूर्ण

    Mon Dec 20 , 2021
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान महत्वपूर्ण है। जनरल बाजवा ने यह टिप्पणी सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ एक बैठक के दौरान की। सऊद ने अफगानिस्तान में मानवीय हालात पर आयोजित इस्लामिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved