img-fluid

Neetu Chandra को बिजनसैन ने दिया बीवी बनने का ऑफर

July 14, 2022

‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जान सबके होश उड़ जाएंगे। अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने बताया कि एक बिजनसमैन ने उन्हें 25 लाख रुपये प्रति महीने के बदले उसकी वाइफ बनने का ऑफर दिया था।

ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra)  ने एक इंटरव्यू में बताया है जिसमें एक बिजनसैन ने उनसे सैलरीड वाइफ बनने के लिए कहा था। इसके बदले वह उनके 25 लाख रुपये महीने देने को तैयार था। नीतू ने बताया कि 13 नैशनल अवॉर्ड विनर्स के साथ काम करने के बाद भी उनके पास न तो पैसा था, न ही काम। उन्होंने एक ऑडिशन के बारे में भी बात की जिसमें एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक घंटे के अंदर रिजेक्ट कर दिया था।



वहीं नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने बताया मेरी स्टोरी एक सफल ऐक्टर की असफल कहानी है। 13 अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर्स और इतनी बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद आज मेरे पास काम नहीं है। मुझे एक बिजनसमैन ने बोला था कि वह मुझे 25 लाख रुपये महीने देगा, लेकिन मुझे उसकी सैलरीड वाइफ बनना होगा। मेरे पास न पैसे थे और न ही काम। मैं चिंता में आ गई, इतना काम करने के बाद भी मैं यहां अनवॉन्टेड फील करने लगी।

नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू (2005 में) गरम मसाला से किया था। फिल्म में वह एयरहोस्टेस बनी थीं। इसके बाद वह ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री, ओये लकी लकी ओय 13बी और अपार्टमेंट जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी आखिरी फिल्म कुछ लव जैसा थी जिसमें उनके साथ शेफाली शाह और राहुल बोस थे। ओय लकी लकी ओय को बेस्ट पॉप्युलर फिल्म का नैशनल अवॉर्ड मिला था।

Share:

थियेटर में मूवी देखते वक्त खाते हैं पॉपकॉर्न? तो हो जाएं सावधान, सेहत के लिए हो सकता है खतरा!

Thu Jul 14 , 2022
नई दिल्‍ली। थियेटर में मूवी देखने जाते हैं तो पॉपकॉर्न (popcorn) तो जरूर खाते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि ये पॉपकॉर्न हमें फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है। यूं तो पॉपकॉर्न बहुत फायदेमंद ( beneficial) होता है मगर मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले फ्लेवर वाले, मसाले वाले, चीज़, बटर वाले पॉपकॉर्न्स जहर के समान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved