• img-fluid

    NEET-UG की दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 813 छात्र

  • June 24, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एनटीए (NTA) ने पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) में अनुग्रह (ग्रेस) अंक प्राप्त करने वाले 1,563 छात्रों के लिए रविवार को दोबारा परीक्षा (Re-examination) आयोजित की, लेकिन इसमें से 813 छात्र (Student) उपस्थिति हुए। एनटीए अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में कम से कम 52 प्रतिशत छात्र शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। इसमें बालोद और दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), सूरत (गुजरात), शिलांग (मेघालय), बहादुरगढ़ व झज्जर (हरियाणा) और चंडीगढ़ के सेंटर थे।

    दरअसल, पांच मई को आयोजित हुई नीट-यूजी की परीक्षा में इन छह सेंटरों पर छात्रों ने समय के नुकसान की बात कही थी, जिसके बाद इन्हें एनटीए ने ग्रेस अंक दे दिया था। विवाद के बाद कुल 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाई गई। रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 520 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान सभी सेंटरों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई। इस बीच, एनटीए ने रविवार को 17 उम्मीदवारों को परीक्षा से बाहर कर दिया, जो 5 मई को बिहार के केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक, इन 17 अभ्यर्थियों के बारे में कदाचार का पता चलने के बाद परीक्षा में शामिल होने से रोका गया।


    चंडीगढ़ में दो छात्रों के लिए बना था सेंटर, नहीं पहुंचे चंडीगढ़ के सेक्टर-44 स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नीट परीक्षा देने वाले दो छात्रों के लिए सेंटर बना था। स्कूल अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 130 बजे तक दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद गेट को बंद कर दिया गया।

    एनटीए की वेबसाइट और पोर्टल सुरक्षित राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने रविवार को दावा किया कि उनकी वेबसाइट तथा अन्य सभी वेब पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनके हैक होने की खबरें गलत और भ्रामक हैं। एनटीए का यह स्पष्टीकरण नीट-यूजी और यूजीसी-नेट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी विवाद के बीच आया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एनटीए की वेबसाइट और इसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

    कहां कितने छात्र पहुंचे
    राज्य/जिला उपस्थित अनुपस्थित छात्र
    चंडीगढ़ 0 2
    छत्तीसगढ़
    बालोद 115 70
    दंतेवाड़ा 176 241
    गुजरात, सूरत 1 0
    हरियाणा
    झज्जर 178 134
    महेंद्रगढ़ 109 73
    मेघालय, तुरा 234 230

    Share:

    Russia में आतंकियों ने किया हमला, 6 पुलिसकर्मी सहित 9 लोगों की मौत, 25 घायल

    Mon Jun 24 , 2024
    मॉस्को (Moscow)। रूस (Russia) के उत्तरी काकेशस क्षेत्र (North Caucasus region) दागिस्तान (Dagestan) में आतंकियों ने रविवार को एक सिनेगॉग (Synagogue), दो चर्च (Two Churches) और एक पुलिस पोस्ट (Police post) को निशाना बनाया. इन हमलों में छह पुलिस अधिकारियों (Six police officers) और एक पादरी सहित कम से कम नौ लोग मारे गए और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved