नई दिल्ली । नीट-पीजी परीक्षा (NEET-PG Exam) 11 अगस्त को (On August 11) दो पालियों में होगी (Will be held in Two Shifts) । नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि 11 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली की ओर से एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है। नोटिस में लिखा गया है, “नीट-पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन फिर से किया गया है। 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। नीट-पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 ही रहेगी।”
परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की जानकारी एनबीईएमएस की वेबसाइट https://natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा। नोटिस में आगे लिखा गया है कि किसी भी प्रश्न, स्पष्टीकरण या सहायता के लिए https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर वीजिट कर सकते हैं। बता दें कि नीटी-पीजी की परीक्षा 23 जून को होनी थी। लेकिन, कथित पेपर लीक विवाद के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved