डेस्क। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार, 09 जनवरी को नीट काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नीट काउंसलिंग बुधवार, 12 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि सात जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी काउंसलिंग 2021 को हरी झंडी दी थी। कोर्ट के अंतरिम फैसले के तहत ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण को स्वीकृति दे दी गई थी। वहीं, ईडब्लूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण इस वर्ष प्रभावी रखने पर सहमति बनी थी।
हालांकि, भविष्य में इस कोटे को जारी रखा जाएगा या नहीं, इसका निर्णय सुप्रीम कोर्ट को करना है। इसके लिए मामले में अगली सुनवाई तीन मार्च को होनी है। नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग प्रक्रिया अक्तूबर 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटे संबंधी प्रावधानों संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई लगाए गए स्थगन आदेश से इसमें देरी हुई है।
मामले में देरी होने के कारण देश भर में जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर से व्यापक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था। कई राज्यों में नवंबर 2021 के अंत से फैडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन यानी फोर्डा के बैनर तले ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार भी किया गया था, तो कुछ राज्यों में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर नाराजगी जाहिर की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved