बड़ी खबर

NEET Paper Leak: सीबीआई ने झारखंड के पत्रकार को किया गिरफ्तार, गुजरात में छापेमारी

नई दिल्ली। नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने झारखंड (Jharkhand) से एक पत्रकार (journalist) को गिरफ्तार (arrests) किया है। पेपर लीक मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है। इसके पहले सीबीआई ने ओएसीस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार ओएसीस स्कूल के प्रिंसिपल के कॉल डीटेल से पत्रकार की पेपर लीक मामले में संलिप्तता का पता चला था। वहीं गुजरात (Gujarat) में भी सीबीआई 7 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।


सूत्रों के मुताबिक CBI को पेपर लीक मामले में इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले थे जिसके आधार पर गुजरात में छापेमारी चल रही है। इस बीच NEET पेपर लीक मामले में हजारीबाग से भी बड़ी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए पत्रकार का नाम जमालुद्दीन बताया गया है। वह झारखंड के एक हिंदी अखबार में काम करता था। CBI अधिकारियों ने पत्रकार को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

Next Post

13 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा 9वीं में प्रवेश

Sat Jun 29 , 2024
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2024-25 के लिए स्कूल प्रवेश नीति जारी की… पहली कक्षा से गलत उम्र में प्रवेश देने के कारण आ रही थी परेशानी उज्जैन। नर्सरी एवं पहली कक्षा में कम उम्र में ही बच्चों को प्रवेश दिला दिया जाता था जिससे कि वह 11 वर्ष की उम्र में ही 9वीं में […]