बड़ी खबर

नीट पेपर लीक मामले के तार बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से जुड़े मिले – सीबीआई


पटना । सीबीआई (CBI) के अनुसार नीट पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) के तार बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से जुड़े मिले (Linked to Bihar, Jharkhand, Maharashtra and Gujarat) । नीट पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है। संदिग्धों से सीबीआई की टीम पिछले 24 घंटे से लगातार पूछताछ कर रही है।


इसी संबध में सीबीआई के अधिकारी झारखंड के हजारीबाग पहुंचे। यहां उन्होंने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर से पूछताछ की। सीबीआई की टीम गुरुवार सुबह 10:30 बजे चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस से प्रिंसिपल एहसान-उल-हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज को लेकर ओएसिस स्कूल पहुंची। जहां दोनों से नीट पेपर लीक मामले में लंबी पूछताछ की गई।

सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें से तीन लोगों को बुधवार की देर रात छोड़ दिया गया, जबकि 7 लोगों से पूछताछ जारी है। इन्वेस्टिगेशन में सीबीआई की टीम को क्या कुछ हासिल हुआ, अब तक इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

बता दें, नीट पेपर लीक मामले के तार बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से जुड़े मिले हैं। बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल को संदिग्ध पाया है। ईओयू की टीम से मिली रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ओएसिस के प्रिंसिपल एहसान-उल-हक से पूछताछ कर रही है। उनका कहना है कि मैं एनटीए में सिटी कोऑर्डिनेटर हूं और मेरा काम सिर्फ बैंक से पेपर के बक्से को रिसीव करना होता है।

Share:

Next Post

पेपर लीक और डमी प्रत्याशी के मामले में आरोपी हनुमानप्रसाद ने अपना जुर्म कबूल किया - एसओजी एडीजी वीके सिंह

Thu Jun 27 , 2024
जयपुर । एसओजी एडीजी वीके सिंह (SOG ADG VK Singh) ने बताया कि पेपर लीक और डमी प्रत्याशी के मामले में (In paper leak and dummy candidate case) आरोपी हनुमानप्रसाद (Accused Hanuman Prasad) ने अपना जुर्म कबूल किया (Confessed his Crime) । लीक पेपर बेचकर और डमी अभ्यर्थी बैठाकर प्रतियोगी परीक्षा पास करवाने के मामले […]