देश

NEET Paper Leak : अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा – जानबूझकर लीक करवा रहे पेपर

NEET Paper Leak Scam: सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि जानबूझकर पेपर लीक करवाए जा रहे हैं। बीजेपी की सरकारों का यही तरीका है। आप इतिहास उठाकर देख लीजिए, भाजपा की सरकारों में ही पेपर लीक के मामले सामने आते रहे हैं। यूपी में ही ये सबसे बड़ा सवाल निकलकर आया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आप नौजवानों को आरक्षण और नौकरी से दूर रखना चाहते हैं। इसलिए जानबूझकर पेपर लीक करवाए जा रहे हैं। बच्चों की मांग के हिसाब से ही काम होना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि अगर हिस्ट्री देखें तो सब सच पता लग जाएगा। बीजेपी अपने लोगों को खुश करने के लिए पेपर लीक करवाने जैसे काम करती है। यूपी का मुद्दा अब दिल्ली भी पहुंच गया है। करोड़ों लोगों के साथ ठगी का खेल किया गया है।


अखि‍लेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है। इससे पहले भी अखिलेश कई मुद्दों पर सरकार को घेर चुके हैं। अखिलेश ने कहा कि सरकार ने शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था को एक तरह से नकल माफिया के सुपुर्द कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि नीट का पेपर लीक होना युवाओं के भविष्य पर सीधा हमला है। सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। युवाओं को ठगा जा रहा है। सिपाही भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होना भ्रष्टाचार का ही प्रमाण है। अखिलेश यादव ने कहा कि अब जानबूझकर युवाओं को परेशान करने के लिए पेपर लीक करवाए जा रहे हैं। यही बीजेपी की मानसिकता है।

Share:

Next Post

NEET परीक्षा से जुड़े 5 केस CBI ने किए टेकओवर

Mon Jun 24 , 2024
NEET Exam : सीबीआई ने बिहार, गुजरात के गोदरा और राजस्थान के तीन और अन्य राज्यों के मिलाकर कुल 5 नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ी से जुड़े केस टेकओवर किए. सभी केस की फाइल सीबीआई ने राज्य पुलिस से लेकर जांच शुरू की. इन पांचों में मुख्य है. एग्जाम लीकेज कॉन्सपिरेसी मॉड्यूल जोकि बिहार का […]