• img-fluid

    MP में नीट-नर्सिंग घोटाला मामला गरमाया, यूथ कांग्रेस 15 जुलाई को करेगी प्रदर्शन

  • July 11, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का पूरा फोकस इन दिनों प्रदेश के युवाओं पर आ टिका है. कांग्रेस लगातार युवाओं की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन आदि कर रही है. अब इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस 15 जुलाई को प्रदेश के सभी शहरों में नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने 25 प्रभारी नियुक्त किए हैं.

    एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के अनुसार 15 जुलाई को नीट/नर्सिंग घोटाला और छात्र संघ चुनाव कराए जाने जैसे अहम मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन के लिए अमित मिश्रा और साहिल यादव को प्रदेश प्रभारी बनाया है. प्रदेश के सभी जिलों से इन मुद्दों से जुड़े छात्रों को एकत्रित करने के लिए 25 प्रभारी बनाए गए हैं.


    एनएसयूआई की ओर से बनाए गए जिला प्रभारियों में अंकुश भटनागर को आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच का प्रभारी बनाया गया है, जबकि कोविंद ठाकुर को जबलपुर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट का प्रभारी नियुक्त किया है. इसी तरह सौरभ सिंह गौतम को सागर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर का, करण तामसेतवार को रीवा, अभिमन्यु पुरोहित को भिंड, मुरैना, अंकित शिवहरे कोक छतिया. सचिन भदौरिया को श्योपुर, सादाब खान को ग्वालियर, माधव साखरीय को शिवपुरी, अमित कुशवाह को गुना, अशोकनगर, जैद खान को छतरपुर, आनंद पांडे को दमोह की जिम्मेदारी दी गई है.

    अमित मिश्रा को सतना, मंजुल त्रिपाठी को सिंधी-सिंगरौली, कटनी, राहुल सोनी को उमरिया, शहडोल, अनुपपूर, प्रतीक मालवीय को छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, आदित्य सोनी को नर्मदापुरम, हेमंत रजक को राजगढ़, रायसेन, सीहोर. गोलू चंदेरी को उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीलेश महार को मंडला, मनीष मेवाड़ा को विदिशा, हरिओम सिसोदिया को भोपाल, अभिषेक यादव को धार, खरगोन, शुभम दरबार को बड़वानी, झाबुआ और विक्रम राजवीर को खंडवा, बुरहानपुर का प्रभारी बनाया गया है.

    Share:

    कनाडा में हर पांच में मिनट में चोरी हो रही कार, लोग रात में भी दे रहे पहरा; सो रही ट्रूडो सरकार

    Thu Jul 11 , 2024
    डेस्क: कनाडा में इन दिनों कार चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है. कार इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों ने तो इसे राष्ट्रीय संकट घोषित कर दिया है. रिपोर्ट कहती है कि कनाडा में हर 5 मिनट में एक कार चोरी हो रही है. चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोग अपने वाहनों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved