नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली पुलिस ने नीट (NEET Exam) पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जिनमें से दो एमबीबीएस के छात्र हैं. जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों को आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (artificial intelligence) के सहारे गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी फोटो प्रॉक्सी की मदद से नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर रहे थे.
डीसीपी देवेश कुमार महला के मुताबिक नीट एग्जाम के दौरान नकल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने शनिवार को पेपर सॉल्व करने वाले रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के दो एमबीबीएस छात्रों के साथ-साथ वो लोग भी शामिल हैं, जो उनकी मदद कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान चार मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त की गई है.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामला स्पेशल टीम ने इसकी जांच शुरू की. टीम बाकी आरोपियों का पता लगाने के लिए दिल्ली, अलवर, जयपुर और नोएडा में सिलसिलेवार छापे मारे. ये छापे तकनीकी निगरानी से मिली खुफिया जानकारी पर आधारित थे.
पूछताछ के दौरान आरोपी सुमित मंडोलिया और कृष्ण केसरवानी ने इस सिंडिकेट को चलाने वाले नामों का खुलासा किया, उनकी पहचान प्रभात कुमार और किशोर लाल के रूप में हुई. हालांकि, उन्हें पकड़ना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्हें नोएडा के एक होटल से पकड़ा गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved