img-fluid

NEET Exam 2022: पढ़ाई का ऐसा जुनून… 52 साल के शख्‍स ने 99 फीसदी अंकों के साथ पास की नीट परीक्षा

September 11, 2022

नई दिल्‍ली। ना उम्र की सीमा हो…सही कहा गया है कि अगर कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश हो तो किसी तरह का कोई बंधन उसे रोक नहीं सकता, चाहे वह उम्र का ही बंधन क्यों न हो. एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद, गुजरात के एक 52 वर्षीय व्यवसायी ने कथित तौर पर मेडिकल की NEET परीक्षा पास कर ली है. उन्होंने करीब तीन दशक पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी उसके बावजूद उन्होंने मेडिकल की परीक्षा (medical exam) पास की है वो भी करीब 99 प्रतिशत अंकों के साथ.

मेडिकल में दाखिले का नहीं था कोई इरादा
नीट की परीक्षा (NEET Exam ) इतने अच्छे अंकों के साथ पास करने वाले व्यवसायी (Businessman) का नाम प्रदीप कुमार सिंह है. उन्होंने नीट की परीक्षा में 720 में से 607 अंक हासिल किए हैं. सिंह ने बताया, ’52 साल की उम्र में मैंने 98.98 पर्सेंटाइल हासिल किया है, लेकिन मेरा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने का कोई इरादा नहीं है. मैं गरीब छात्रों के लिए फ्री नीट कोचिंग सेंटर शुरू करना चाहता हूं.’



उन्होंने साल 1987 में दिल्ली में आयोजित कक्षा 12 विज्ञान की परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला (अर्थशास्त्र) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की.

इस वजह से दी नीट की परीक्षा
प्रदीप कुमार सिंह ने इतने साल पढ़ाई छोड़ने के बाद फिर से पढ़ाई शुरू की और NEET की परीक्षा देने का फैसला किया ताकि वह गरीब छात्रों को कोचिंग दे सकें. उन्हें अपने बेटे बिजिन स्नेह से पढ़ाई में मदद मिली और उसके बाद उन्हें NEET की परीक्षा देने का ख्याल आया. अंततः उन्होंने 2019 में NEET पास किया और 595 अंक हासिल किए. कहा, “जब मेरे बेटे ने नीट परीक्षा की तैयारी शुरू की, तो मैंने उसकी हेल्प करने के लिए इसमें रुचि ली. फिर मुझे एहसास हुआ कि कोचिंग संस्थान मोटी फीस लेते हैं और वे गरीब छात्रों की पहुंच से बाहर है.”

नीट ने बुधवार को घोषित किए परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर शाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG-2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसका अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट 17 जुलाई को हुआ था. इस बार नीट की परीक्षा में देश भर के शीर्ष 50 उम्मीदवारों में से 18 महिलाएं हैं, जबकि 32 पुरुष हैं जिन्होंने भारत में टॉप 50 में जगह बनाई है.

देश के 497 शहरों और भारत के 14 शहरों में फैले 3,570 केंद्रों पर इस साल आयोजित नीट परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले 17.64 लाख उम्मीदवारों में राजस्थान की तनिष्का ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. विशेष रूप से. टॉपर रहीं तनिष्का को 715 अंक मिले हैं.

Share:

earthquake : पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से हड़कंप, 7.7 की तीव्रता से कांपी धरती

Sun Sep 11 , 2022
नई दिल्‍ली। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. पापुआ न्यू गिनी के लाई में 7.7 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया है. भूकंप के तेज झटके से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया. लोग बिना देरी के अपने-अपने घर से बाहर भागे. बता दें, इंडोनेशिया (Indonesia) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved