नई दिल्ली। NEET एग्जाम को लेकर चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ लिया है। अब इस विवाद को लेकर नीट 2024 में पास हुए 50 छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। ये सभी छात्र गुजरात के रहने वाले हैं। इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है कि 5 मई को हुए एग्जाम को निरस्त न किया जाए। जानकारी दे दें कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा रद्द करने समेत कई याचिकाओं को लेकर सुनवाई होनी है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के 50 से अधिक सफल नीट-यूजी परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली है। साथ ही उन्होंने केंद्र और एनटीए को 5 मई की परीक्षा रद्द न करने का निर्देश देने की मांग की। इसके अलावा, छात्रों ने अपनी याचिका में मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को नीट-यूजी विवाद में जांच करने और गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे।
गौरतलब है कि 4 जून को नीट रिजल्ट आते ही छात्रों ने 67 टॉपरों को लेकर हंगामा कर दिया था। इसके बाद नीट को लेकर देश भर कई कोर्टों में कई याचिकाएं डाली गईं। इसके साथ ही कई याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई। याचिकाकर्ताओं ने नीट में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच की मांग की और 5 मई को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग की।
हालांकि सुनवाई के दौरान एनटीए ने बताया था कि 1563 बच्चों को उनके टाइम लॉस के कारण ग्रेस मार्क दिए थे, जिस कारण उनके नंबर बढ़ गए। आगे कहा था कि इन्हें दोबारा परीक्षा देना होगा। जिसकी परीक्षा 23 जून को दोबारा हुई भी और 1 जुलाई को रिजल्ट जारी किया। हालांकि कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को 8 जुलाई का समय सुनवाई के लिए दिया था। अब ऐसे में 8 जुलाई को ही पता चल पाएगा कि परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट क्या निर्णय देता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved