नई दिल्ली (New Dehli) । भारतीय स्टार (indian star) भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (player Neeraj Chopra) 16 सितंबर शनिवार को डायमंड लीग फाइल्स (diamond league files )में अपना खिताब डिफेंड करने में नाकामाब (failed)रहे और वह 83.80 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे। इस बार डायमंड लीग फाइनल में बाजी चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने मारी जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 84.24 मीटर की दूसर तय कर अपना दबदबा बनाए रखा। फाइनल्स के दौरान नीरज अपनी लय में नहीं दिखे। अपने दो प्रयास में उन्होंने फाउल किया, वहीं बाकियों में वह साधारण ही नजर आए। अगर नीरज डायमंड लीग फाइल्स का खिताब इस बार जीतने में सफल रहते तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के कुल तीसरे खिलाड़ी ही बनते। उनसे पहले चेक गणराज्य के विटेजस्लाव वेस्ली 2012 और 2013 में तो, जैकब वाडलेच 2016 और 2017 में यह कारनामा कर चुके हैं।
टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने डायमंड लीग्स फाइनल की शुरुआत फाउल से की। मगर अपने दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 83.80 मीटर की दूसरी तय कर दूसरा पायदान हासिल किया और अंत तक वहीं बने रहे। नीरज ने अगले चार प्रयास में एक और फाउल किया और वह 83.80 मीटर से दूर भाला नहीं फेंक पाए।
डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:
पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 83.80 मीटर
तीसरा प्रयास- 81.37 मीटर
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- 80.74 मीटर
छठा प्रयास- 80.90 मीटर
नीरज चोपड़ा के डायमंड लीग फाइनल्स के सभी थ्रो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88.84 मीटर और उनके सीजन बेस्ट 88.77 मीटर से काफी दूर रहे।
चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च ने इस बार डायमंड लीग्स फाइनल में बाजी मारी। 84.01 मीटर के अपने पहले थ्रो के साथ उन्होंने अपनी बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन अंतिम प्रयास में उन्होंने 84.24 मीटर का स्कोर बनाया, जो सोने पर सुहागा था।
दो बार के डायमंड लीग चैंपियन वाडलेज्च शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने मोनाको और ज्यूरिख में लगातार जीत हासिल की लेकिन विश्व चैंपियनशिप में केवल तीसरा (86.67) स्थान हासिल कर सके। हालांकि जून में पावो नूरमी खेलों में वडलेज्च के पास सीज़न की विश्व बढ़त – 89.51 मीटर है। इस सीज़न में कोई भी 90 मीटर तक नहीं पहुंच पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved