डेस्क: खेलों में बेहतरीन योगदान देने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को आज खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में राष्टपति रामनाथ कोविंद ने खेल पुरस्कार वितरित किए. हर साल खेल के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वालों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार दिए जाते हैं. इनमें खेल, रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन अवॉर्ड, मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार शामिल हैं.
वैसे तो इन पुरस्कारों का ऐलान खेल दिवस यानी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के दिन 29 अगस्त को किया जाता है लेकिन इस बार ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों के कारण इन पुरस्कारों के ऐलान में देरी हुई. खेल की दुनिया का सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड इस साल 12 खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. ये पहली बार है कि एक साथ इतने खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया है. पहले 11 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हुआ था इसके बाद इसमें हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का नाम भी इसमें जोड़ा गया.
टोक्यो ओलिंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ये अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा इन्हीं खेलों में पदक जीतने वाले पुरुष पहलवान रवि दहिया, महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखारा, पैराएथलीट सुमित एंटिल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, कृष्णा नागार, पैरा शूटर मनीष नरवाल के नाम शामिल हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, हॉकी टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया.
35 लोगों को अर्जुन पुरस्कार
वहीं कुल 35 लोगों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसमें अधिकतर खिलाड़ी ह़ॉकी के शामिल रहे. पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ी इसमें शामिल रहे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलिंपिक में पदक जीता था. टीम इस बार कांस्य पदक लेकर लौटी थी. वहीं महिला टीम ने पहली बार ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. वह कांस्य पदक के मैच में हार गई थी. पुरुष टीम से दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार के नाम से हैं. वहीं क्रिकेटर शिखर धवन का भी नाम इसमें शामिल है. तलवारबाज भवानी देवी के साथ-साथ कई पैरा एथलीट भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
इनको मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
एथलेटिक्स कोच टी. पी औसेफ, क्रिकेट कोच सरकार तलवार उन प्रशिक्षकों में शामिल हैं जिनको लाइफ टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हॉकी कोच सरपाल सिंह, कबड्डी कोच आशान कुमार और तैराकी कोच तपन कुमार पणिग्रही का नाम भी इसमें शामिल हैं. वहीं द्रोणाचार्य अवॉर्ड की नियमित श्रेणी में एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णनन नायर, मुक्केबाजी कोच संध्या गुरंग, हॉकी कोच प्रीतम सिवाच, पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल, टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन के नाम शामिल हैं.
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
लाइफटाइम अचीनमेंट अवॉर्ड की सूची में कोच लेख केसी, शतरंज कोच अभिजीत कुंते, हॉकी कोच दविंदर सिंह गरचा, कबड्डी कोच विकास कुमार, कुश्ती सज्जन सिंह के नाम शामिल हैं.खेल रत्न पुरस्कार में 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, एक पदक और सम्मान पत्र दिया जाता है. अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि, एक कांस्य प्रतिमा और एक सम्मान पत्र दिया जाता है. इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उनके पूर्ववर्ती करेन रीजीजू और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved