img-fluid

नीना गुप्ता का छलका दर्द, पैसों के लिए गंदे रोल किए, फिर मांगती थी ऐसी दुआ

  • May 26, 2024
    मुंबई (Mumbai)। इस वक्त हर कोई वेब सीरीज ”पंचायत 3” (Panchyat 3) को लेकर उत्सुक है। पिछले दो सीजन के बाद दुनियाभर के दर्शक ”पंचायत 3” का इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस सीरीज में मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता (Neena Gupta) को भी दर्शकों का अच्छा प्यार मिला। नीना गुप्ता एक इंटरव्यू में शुरुआती जिंदगी के संघर्ष का खुलासा किया है।

    मीडिया को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता Neena Gupta ने खुलासा किया कि, ”आज अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से मेरी जिंदगी बदल गई है। लेकिन करियर की शुरुआत में पैसों की बहुत जरूरत थी। ज्यादा पैसे पाने के लिए बहुत सारे बुरे काम और गंदे रोल करने पड़े। लेकिन मैंने कई बार भगवान से प्रार्थना की कि वह उन दृश्यों को आगे जारी न करें। लेकिन आज मैं ऐसे बुरे रोल्स को ना कह सकती हूं।”



    उन्होंने कहा कि हालांकि, पहले कभी इतनी दृढ़ता से ना नहीं कह सकी। आज मैं केवल वही स्क्रिप्ट करता हूं, जो मुझे पसंद है, मैं वह नहीं करती, जो मुझे पसंद नहीं है।

    नीना गुप्ता ने आगे खुलासा करते हुए कहा, मैं दिल्ली से आई हूं, इसलिए पहले मुंबई एक मुश्किल शहर लगता था। हर तीन महीने में मुझे अपना सामान पैक करके वापस जाने का मन करता था। मैं वापस जाकर अपनी पीएचडी करना चाहती थी। मुंबई एक ऐसा शहर है, मैंने सोचा कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा। रुक कर देखते हैं।

    नीना ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि जब मैं मर जाऊंगी तो लोग लिखेंगे कि बोल्ड नीना गुप्ता अब नहीं रहीं। मतलब तब भी वो लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे। चलो ठीक है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।”

    Share:

    दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में आग से झुलसकर 7 नवजात की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

    Sun May 26 , 2024
    नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली (dehli) के विवेक विहार (Vivek Vihar) में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा (accident) हो गया जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग (fire) लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई है. 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू (rescue) कराया गया था उसमें से अस्पताल (hospital) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved