मीडिया को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता Neena Gupta ने खुलासा किया कि, ”आज अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से मेरी जिंदगी बदल गई है। लेकिन करियर की शुरुआत में पैसों की बहुत जरूरत थी। ज्यादा पैसे पाने के लिए बहुत सारे बुरे काम और गंदे रोल करने पड़े। लेकिन मैंने कई बार भगवान से प्रार्थना की कि वह उन दृश्यों को आगे जारी न करें। लेकिन आज मैं ऐसे बुरे रोल्स को ना कह सकती हूं।”
नीना गुप्ता ने आगे खुलासा करते हुए कहा, मैं दिल्ली से आई हूं, इसलिए पहले मुंबई एक मुश्किल शहर लगता था। हर तीन महीने में मुझे अपना सामान पैक करके वापस जाने का मन करता था। मैं वापस जाकर अपनी पीएचडी करना चाहती थी। मुंबई एक ऐसा शहर है, मैंने सोचा कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा। रुक कर देखते हैं।
नीना ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि जब मैं मर जाऊंगी तो लोग लिखेंगे कि बोल्ड नीना गुप्ता अब नहीं रहीं। मतलब तब भी वो लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे। चलो ठीक है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved