img-fluid

गोद में थी बेटी मसाबा और आधी रात में बेघर हो गई थीं नीना गुप्ता

January 11, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) उन हिरोइनों में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। नीना एक सफल एक्ट्रेस हैं, लेकिन नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार उनके पास कोई पैसे नहीं थे और वो आधी रात में सड़क पर आ गई थीं। नीना गुप्ता ने बताया कि वो अपनी आंटी के साथ रह रही थीं, लेकिन एक रात उनकी आंटी ने उन्हें घर से निकाल दिया। उस वक्त नीना गुप्ता की बेटी मसाबा बहुत छोटी थीं।

जब नीना गुप्ता ने खरीदा नया फ्लैट
नीना गुप्ता 1980 की शुरुआत में दिल्ली से मुंबई आ गई थीं। कुछ वक्त वो शेयरिंग अपार्टमेंट में रहीं और इसके बाद उन्बहोंने अपना फ्लैट खरीदा। हाल ही में, हाउसिंग.कॉम से खास बातचीत में नीना गुप्ता ने बताया कि उसके बाद से वो एक के बाद एक फ्लैट्स बदलती रहीं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba 🤎 (@masabagupta)


नीना ने कहा कि जैसे ही उनके पास ज्यादा पैसा आता था, वो अपना पुराना अपार्टमेंट बेच देती थीं और उन पैसों में और पैसा डालकर नया अपार्टमेंट खरीद लेती थीं। नीना गुप्ता ने बताया कि इस दौरान एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने अपना पुराना अपार्टमेंट बेच दिया और नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने में टाइम था। उस दौरान वो अपनी एक आंटी के साथ रहने गई थीं।

आधी रात में हुईं बेघर
नीना ने बताया कि उन्होंने एक थ्री बीएचके अपार्टमेंट बुक किया था। अपना पुराना अपार्टमेंट उन्होंने बेच दिया था और सारा पैसा नए घर में लगा दिया था, तो उनके पास कोई पैसा नहीं बचा था। जब ये प्रोसेस चल रहा था तो वो अपनी आंटी और अंकल के साथ शिफ्ट हो गईं। उन्होंने बताया कि एक दिन उनकी आंटी ने उन्हें आधी रात में घर से धक्के मारकर निकाल दिया था। उनकी गोदी में मसाबा थी।

नीना ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं थे इस वजह से वो बेघर हो गई थीं। उन्होंने कहा, “मेरे पास कोई पैसे नहीं बचे थे। एक रात ऐसी आई जब मैं अपने बच्चे के साथ कहीं भी नहीं जा सकती थी।” इसके बाद नीना के अंकल का मन बदला और उन्होंने नीना को अपने दूसरे फ्लैट की चाबी दी, जहां कोई नहीं रहता था।

रहने को मिला दूसरा घर
नीना ने बताया कि उनके अंकल ने उन्हें अपनी सास के घर की चाबी दी जो 20 सालों से बंद पड़ा था। पूरे घर में जाले थे, जंग लग चुकी थी।मैं वहां गई और छोटे बच्चे के साथ घर को साफ किया। लेकिन वहां से भी मुझे जल्द ही निकाल दिया गया। इसके बाद नीना अपने बिल्डिर के पास गईं और उन्हें पूरी स्थिति बताई। उन्होंने बिल्डर से पैसे वापस करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वो किसी ऐसी बिल्डिंग खरीदना चाहेंगी जहां वो तुरंत शिफ्ट हो सकें। नीना ने कहा कि उन्होंने मेरे एक भी पैसे काटे बिना, मुझे पूरा अमाउंट वापस कर दिया था।

 

Share:

संजय लीला भंसाली की फटकार सुनकर भागे भारती के पति हर्ष

Sat Jan 11 , 2025
मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti singh) के पति हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में अपने यूट्यूब पर संजय लीला भंसाली के साथ अपनी मुलाकात का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली को एक स्क्रिप्ट सुनाई थी। इसके बाद, सजंय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने उन्हें काम भी दिया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved