img-fluid

नीमच : कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर जयस संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, 450 लोगों पर मामला दर्ज

September 08, 2021

नीमच । नीमच (Neemuch) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते जिले में धारा 144 लागू है. बावजूद जिले में कन्हैयालाल हत्याकांड (kanhaiyalal massacre) को लेकर जयस संगठन ने बड़ा विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. इसमें शामिल धार जिले के मनावर विधायक डॉ. हीरालाल (MLA Dr. Hiralal) अलावा के साथ नामजद 22 पदाधिकारियों सहित 450 से ज्यादा अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.


जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के आह्वान व अन्य सहयोगी संगठनों ने नीमच व बाणदा में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया था. इसकी अनुमति प्रशासन ने निरस्त कर दी थी. आयोजन नहीं करने और उसमें भाग लेने की अपील की गई थी. प्रतिबंधों के बाद भी संगठनों के पदाधिकारी हजारों लोगों को लेकर एकत्र हुए और सभा की. इसमें कई लोगों ने हाईवे पर लगे पुलिस बैरिकेडिंग को भी तोड़ा.

नियम व निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पुलिस ने वीडियोग्राफी की और अब उसका परीक्षण कर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह कार्रवाई नीमच के 3 थानों में 2 महिला तहसीलदार और एक पंचायत सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की गई है.

Share:

MP : 5 हजार में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला जालसाज पकड़ाया, 35 कार्ड बरामद

Wed Sep 8 , 2021
ग्वालियर । आयुष्मान कार्ड (ayushman card) वर्तमान में स्वास्थ्य सुविधा के नजरिए से एक बेहद अहम कार्ड बन गया. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल (Jayarogya Hospital) से फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वाला एक जालसाज पकड़ा गया है. जो लंबे समय से फर्जी (fake) तरीके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved