img-fluid

नीलबड़: राजधानी में बड़ी संख्या में विस्फोटक पदार्थों के साथ युवक गिरफ्तार

October 08, 2020

भोपाल। नीलबड़ गांव में बुधवार शाम को एक युवक बाइक पर भारी मात्रा में घातक विस्फोटक सामान के साथ पकड़ा गया है। आरोपी युवक के पास से 7 डेटोनेटर, 10 जिलेटिन और एक एक्सप्लोडर बरामद हुआ है। यह सामान अगर किसी रिहायशी क्षेत्र में अचानक विस्फ ोट हो जाता तो राजधानी दहल सकती थी। हालांकि पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी कुआं या खदान में विस्फ ोट करने की नियत से यह विस्फोटक लेकर आया होगा। पुलिस ने 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जो विस्फोटक आरोपी के पास से बरामद हुआ है, वह बहुत घातक होता है और जिला प्रशासन की अनुमति के बिना उसे रखना और परिवहन करण अपराध है। परवलिया थाने के एएसआई हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि कम दोपहर बाद सूचना मिली थी कि नीलबड़ गांव के पाए सक युवक बाइक लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहन मेवाड़ा पिता शेष नारायण मेवाड़ा (23) निवासी ग्राम पीलेखेड़ी, अहमदपुर जिला सीहोर बताया। आरोपी की बाइक में बोरी की तलाशी ली गई तो उसने सात डेटोनेटर, 10 जिलेटिन छड़ें और एक एक्सप्लोडर मिला है। परवलिया पुलिस ने उसे नीलबड़ गांव के पास स्थित एमपी मिनरल्स के पास से पकड़ा है। एमपी मिनरल्स को हाल ही में कोपरा खनन का काम मिला है। वहीं कुछ आसपास में कुएं भी खुद रहे हैं। पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उससे यह विस्फ ोटक किसने और क्यों मंगाया था। आरोपी को उक्त विस्फ ोटक बिना लाइसेंस किस व्यापारी ने उपलब्ध कराए हैं। इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। फि लहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में कुछ ज्यादा उगलवा नहीं सकी है।

Share:

फ्रांसः भिख में मिला स्क्रैचकार्ड, बदल गई जिदंगी

Thu Oct 8 , 2020
ब्रेस्ट। फ्रांस के ब्रेस्ट में एक लॉटरी शॉप के बाहर भीख मांगने वाले चार बेघर दोस्तों ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनकी किस्मत एक दिन ऐसे पलटेगी। एक लॉटरी शॉप पर एक महिला इन दोस्तों से बात करने के बाद पहुंची और एक स्क्रैचकार्ड खरीदा। उसने यह स्क्रैचकार्ड बाहर बैठे दोस्तों को दे दिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved